भारतीय महिलाओं को चाहिए बस कमाऊ पति, सोनाली कुलकर्णी ने वीमेन को बताया आलसी तो वर्चुअल थप्पड़ की हुई डिमांड

Published : Mar 17, 2023, 08:01 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 08:08 PM IST
sonali kulkarni

सार

सोनाली कुलकर्णी  ने मॉडर्न वीमेन के बारे में  कहा कि महिलाएं घर की फाइनेंशियल पोजीशन में कोई इनपुट नहीं देती हैं। वो एक अच्छी कमाई करने वाले, सुलझे हुए हसबैंड की कामना करती हैं। सोनाली ने इस दौरान लड़कियों  को 'आलसी' कह दिया था । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । मॉडर्न इंडियन वीमेन पर एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी के निगेटिव कॉमेन्ट ने इंटरनेट पर कोहराम मचाया हुआ है। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने इस पर जमकर नाराज़गी जताई है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी साफगोई की तारीफ भी की है।

इंडियन वीमेन को चाहिए फुल फ्रूफ पति

हाल ही में एक इवेंट में सोनाली कुलकर्णी ने मौजूदा दौर में महिलाओं की स्थिति पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में, सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न वीमेन के बारे में कहा कि महिलाएं घर की फाइनेंशियल पोजीशन में कोई इनपुट नहीं देती हैं। वो एक अच्छी कमाई करने वाले, सुलझे हुए हसबैंड की कामना करती हैं। सोनाली ने इस दौरान लड़कियों को 'आलसी' कह दिया था ।

भारतीय लड़कियां होती हैं आलसी

सोनाली कुलकर्णी ने बताया कि “भारत में बहुत सारी लड़कियां अलसी हैं । “वे एक बॉयफ्रेंड या पति चाहती हैं, जो अच्छी कमाई करे, एक घर का ऑनर हो, और वह रेगुलर इनकम हासिल करे। लेकिन, इस बीच महिलाएं अपने लिए स्टैंड नहीं बनाती हैं । महिलाओं को ये पता ही नहीं होता वे क्या करेंगी, या क्या कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों में ऐसा माहौल बनाएं जो कैपेवल हों, वे सेल्फमेड हों, खुद के लिए कमा सकती हैं। यदि घर में फ्रिज लाना है तो महिलाएं आगे बढ़कर कहे कि मैं इसका आधा पेमेंट करूंगी।


देखें वीडियो- 

 

 

यूजर्स ने की वर्चुअल थप्पड़ ईजाद करने की मांग

सोनाली कुलकर्णी के इस बयान को लेकर ट्विटर पर बहस शुरु हो गई है। जहां कई मेल ट्विटर यूजर्स ने 'सच' कहने के लिए उनकी तारीफ की है। वहीं कई फीमेल ट्विटर यूजर्स सोनाली की ऐसे बयान के लिए आलोचना की है । "ट्विटर पर एक यूजर्स ने इस पर सख्त कॉमेन्ट कते हुए वर्चुअल थप्पड़ का आविष्कार करना चाहिए ।

ये भी पढ़ें -  

सिंगर Dhvani Bhanushali दिखीं फुल मस्ती के मूड में, जिम में रिद्म पर थिरकी पूरी टीम

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक