प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के बीच ज़ोरदार ‘इश्क’, भोजपुरी मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार

Published : Mar 17, 2023, 03:17 PM IST
Pradeep Pandey Chintu, Kajal Raghavani

सार

काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू की अपकमिंग मूवी का पोस्टर अब वायरल भी हो रहा है। उनकी फिल्म ‘इश्क’ का ट्रेलर 24 मार्च को इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ishq between Pradeep Pandey Chintu and Kajal Raghavani । भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म ‘इश्क’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है । इसमें काजल और प्रदीप लहूलुहान नजर आ रहे हैं । इस पोस्टर देखने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ना कही ये मोहब्बत समाज को नामंजूर रही होगी ।

इस तारीख को रिलीज़ होगा ट्रेलर

इस फिल्म के पोस्टर को बेहद अट्रेक्टिव बताया गया है । इसमें दो दिलों के मिलने - बिछड़ने का गम नज़र आ रहा है। काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू की अपकमिंग मूवी का पोस्टर अब वायरल भी हो रहा है। उनकी फिल्म ‘इश्क’ का ट्रेलर 24 मार्च को इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा ।

मूवी ने रोमांस, एक्शन का लगाया तड़का

एक्शन रोमांस से की इस फिल्म को साईंदीप फिल्मस पेश कर रही है। राजकुमार आर पांडेय इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन भी राजकुमार आर पांडेय ने किया है। उन्होंने इस फिल्म के बारे कहा कि ‘इश्क’ एक फ्रेश लव स्टोरी है। इस कहानी में प्रेम और हमारे सोशल डिसीप्लेन को रियलिटी का एंगल दिया गया है । इस कहनी में लव और इमोशन है, वहीं इसमें एक्शन और थ्रिल का भी तड़का लगाया है। पांडेय ने कहा कि फिल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है, जल्द ही ट्रेलर और फिल्म के रिलीज डेट को भी अनाउंस किया जाएगा।

राजकुमार आर पांडेय ने लिखी कहानी

‘इश्क’ की कहानी और डायरेक्शन राजकुमार आर पांडेय का हैं। फिल्म के गाने राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। म्यूजिक भी राजकुमार आर पांडेय ने दिया है। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें - 

Zwigato movie review : कपिल शर्मा की एक्टिंग में दिखी मैच्योरिटी, इमोशनल स्टोरी ने दर्शकों को बांधा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़