IPL 2023 : रश्मिका मंदाना भी उतरेंगी मैदान में, पुष्पा की श्रीवल्ली करेंगी ऊं अंटावा ! ये स्टार भी करेंगे परफॉर्म

शुक्रवार  31 मार्च   को शुरु हो रहे IPL 2023 में रश्मिका मंधाना की परफॉरमेंस कंफर्म कर दी गई है। मंदाना के साथ बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और स्टार सिंगर अरिजीत सिंह भी मेगा इवेंट में परफॉर्म करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  IPL 2023 Opening Ceremony : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023 Opening Ceremony) के लिए कुछ घंटे ही बचे हैं। कल यानि 31 मार्च को रंगारं कार्यक्रम के साथ टी-20 क्रिकेट की जंग शुरु हो जाएगी । फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए दर्शक बेताब हैं । वहीं इसमें एंटरटेनमेंट का भी ज़बरदस्त तड़का लगने वाला है। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना डांस परफॉर्म करेंगी ।

31 मार्च से शुरु हो रहा आईपीएल

Latest Videos

शुक्रवार को शुरु हो रहे IPL 2023 में रश्मिका मंधाना की परफॉरमेंस कंफर्म कर दी गई है। मंदाना के साथ बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और स्टार सिंगर अरिजीत सिंह भी मेगा इवेंट में परफॉर्म करेंगे।

 

 

गुजरात टाइटन्स और सीएसके के बीच मुकाबला

इस आईपीएस में बीते साल की चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार के विनर चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी होगी । रश्मिका मंधाना तेलुगु इंडस्ट्री में एक फेमस नाम हैं, उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा से सुर्खियां बटोरीं हैं।

 

 

 

बाहुबली की लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी आईपीएल में अपनी ज़ोरदार परफॉरमेंस देंगी ।  आईपीएल के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी कंफर्मेशन कर दी गई है। 

 

 

 

गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) ने 2022 में अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था । कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने ज़बरदस्त परफॉरमेंस किया था। वहीं मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ( Mohammed Shami, Rashid Khan, David Miller and Rahul Tewatia) ने भी शानदार खेल दिखाया था ।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'