
25 IPS Officer Team In Aamir Khan House : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के घर दो- चार नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची। प्रशासन में टॉप रैंक के ऑफीसर एक लग्जरी बस में सवार होकर एक्टर के घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की गाड़ी और बस को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के घर से बाहर निकलते देखा गया है। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई की ये टीम सुबह कितने बजे एक्टर के घर एंटर हुए थे।
हिंदुस्तान और पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 आईपीएस अधिकारियों ने आमिर खान के घर पर एंट्री की थी। यहां से वो जब निकल रहे थे तो कैमरा की नजर उन पर पड़ी। हालांकि एक्टर के घर पर ये सभी क्यों गए थे। ये उनसे मिलने का कोई सिंपल कार्यक्रम था, या कोई और वजह, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।
आमिर खान के घर पर बड़ी व्हाइट बस को बाहर निकलते देखा गया। इसके ठीक आगे एक पुलिस का पायलट वाहन चल रहा था। इसमें गनमैन तैनात थे। वहीं बस की विंड स्क्रीन से जो कुछ नजर आया उसके मुताबिक इसमें आगे से लेकर पीछे तक ऑफीसर बैठे हुए थे, जो गले में आईकार्ड लटकाए हुए थे। कैमरे में कुछ फीमेल ऑफीसर भी नज़र आई हैं। सभी एकदम कूल मूड में नज़र आ रहे थे। जब बस मुडी तो साइड विंडो से भी दिखाई दिया कि इस बस में आगे से पीछे तक ऑफीशियल लोग बैठे हुए हैं।
आमिर खान के खिलाफ इस समय कोई मामला या ऐसी कोई सुगबुगाहट नहीं है। ये जरुर हो सकता है कि अधिकारी उनसे सौजन्य भेंट करने पहुचे हो, ये भी हो सकता है कि सुपरस्टार ने उन्हें घर पर टी या लंच के लिए इन्वाइट किया हो।