Aamir Khan के घर 25 IPS की धमक! बस भरकर पहुंचे ऑफीसर

Published : Jul 27, 2025, 03:41 PM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 04:19 PM IST
IPS Officer Team Reached Aamir Khan

सार

Aamir Khan के घर लगभग 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची थी। एक लग्जरी बस में सवार होकर ये ऑफीसर टॉप सेलेब्रिटी के घर क्यों पहुंचे थे। इस बारे में अभी कोई ऑफीशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।   

25 IPS Officer Team In Aamir Khan House : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के घर दो- चार नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची। प्रशासन में टॉप रैंक के ऑफीसर एक लग्जरी बस में सवार होकर एक्टर के घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की गाड़ी और बस को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के घर से  बाहर  निकलते देखा गया है। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई की ये टीम सुबह कितने बजे एक्टर के घर एंटर हुए थे।  

आमिर खान के घर पहुची बड़ी प्रशासनिक टीम

हिंदुस्तान और पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 आईपीएस अधिकारियों ने आमिर खान के घर पर एंट्री की थी। यहां से वो जब निकल रहे थे तो कैमरा की नजर उन पर पड़ी। हालांकि एक्टर के घर पर ये सभी क्यों गए थे। ये उनसे मिलने का कोई सिंपल कार्यक्रम था, या कोई और वजह, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।


 

 

बड़ी बस में सवार थे आईपीएस, आगे पुलिस का पायलट वाहन

आमिर खान के घर पर बड़ी व्हाइट बस को बाहर निकलते देखा गया। इसके ठीक आगे एक पुलिस का पायलट वाहन चल रहा था। इसमें गनमैन तैनात थे। वहीं बस की विंड स्क्रीन से जो कुछ नजर आया उसके मुताबिक इसमें आगे से लेकर पीछे तक ऑफीसर बैठे हुए थे, जो गले में आईकार्ड लटकाए हुए थे। कैमरे में कुछ फीमेल ऑफीसर भी नज़र आई हैं। सभी एकदम कूल मूड में नज़र आ रहे थे। जब बस मुडी तो साइड विंडो से भी दिखाई दिया कि इस बस में आगे से पीछे तक ऑफीशियल लोग बैठे हुए हैं।

आमिर खान के खिलाफ इस समय कोई मामला या ऐसी कोई सुगबुगाहट नहीं है।  ये जरुर हो सकता है कि अधिकारी उनसे सौजन्य भेंट करने पहुचे हो, ये भी हो सकता है कि सुपरस्टार ने उन्हें घर पर टी या लंच के लिए इन्वाइट किया हो।  
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Advance Booking: सनी देओल का तहलका, ताबड़तोड़ बिक रही टिकिट-कमाए करोड़ों
Border 2 का विलेन कौन? जानिए पहले किन फिल्मों और वेब सीरीज में कर चुका काम?