क्या Aamir Khan लेने वाले हैं रिटायरमेंट? ऐसे किया खुलासा

Published : Jun 01, 2025, 09:26 AM ISTUpdated : Jun 01, 2025, 09:35 AM IST
Aamir Khan

सार

आमिर खान ने खुलासा किया है कि 'सितारे जमीन पर' के बाद वो 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे। यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा है कि यह उनकी आखिरी फिल्म भी हो सकती है।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद वो फिल्म महाभारत को बनाने में जुट जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी हिंट दिया कि यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा हो सकता है कि यह उनके करियर की आखिरी फिल्म भी हो सकती है। ऐसे में आमिर के फैंस काफी निराश हो गए हैं। 

आमिर खान का खुलासा

आमिर ने कहा, 'यह लेयर्ड है, इसमें भावनाएं हैं, इसका पैमाना है, दुनिया में जो कुछ भी आपको मिलता है, वो आपको महाभारत में मिलेगा।' आमिर खान ने यह भी कहा कि यह 'महाभारत' है, एक ऐसी कहानी जिसे वह हमेशा से जीवंत करना चाहते थे।

जब आमिर से उनकी आखिरी फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शायद इसे करने के बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैं इसके बाद कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि इस फिल्म की कंटेंट ऐसा ही होने वाली है। मुझे चाहता हूं कि मैं काम करते-करते मरूं, लेकिन चूंकि आप पूछ रहे हैं, तो इसलिए मैं यही एक चीज सोच सकता हूं। शायद इसके बाद मुझे लगेगा कि मुझे कुछ और करने की जरूरत नहीं है।’

आमिर खान वर्कफ्रंट

आपको बता दें आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आए थे। यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो जल्द ही 'सितारे जमीन पर' पर नजर आएंगे। वो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी दिखाई देंगी। इसके ‘ हैप्पी पटेल’,  ‘ चार दिन की चांदनी’, ‘ माहाभारत’ के साथ-साथ जोया अख्तर की एक फिल्म में दिखाई देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें