फिर रॉकेट बनी Bhool Chuk Maaf, राजकुमार राव की मूवी का धमाका, कमाई में धांसू इजाफा

Published : Jun 01, 2025, 07:49 AM IST
Bhool Chuk Maaf Collection Day 9

सार

Bhool Chuk Maaf Day 9 Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की कमाई में एक बार रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

Bhool Chuk Maaf Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) दर्शकों को अट्रैक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फिल्म को वीकेंड पर जबरदस्त फायदा मिला। एक बार फिर फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ी है और जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 9वें दिन 5.15 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 51.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म के डायरेक्टर करण शर्मा और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। बता दें कि फिल्म के बजट 50 करोड़ है।

फिल्म भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कमाई 9.5 करोड़ रही थी। तीसरे दिन पहले वीकेंड फिल्म ने 11.5 करोड़ की कमाई की थी। वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली। फिल्म ने चौथे दिन 4.5 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ का बिजनेस किया। छठे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ और सातवें दिन मूवी ने 3.35 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने पहले वीकेंड 44.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। आठवें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ कमाए थे। 9वें दिन फिल्म ले लंबा हाथ मारा और 5.15 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अभी तक 52.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

राजकुमार राव की तीसरा सबसे कमाऊ फिल्म बनी भूल चूक माफ

आपको बता दें कि भूल चूक माफ राजकुमार राव के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं। उनकी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म स्त्री 2 है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में नेट 597.99 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर स्त्री है, जिसने129.83 करोड़ कमाए। चौथे नंबर पर श्रीकांत है, जिसकी कमाई 48.07 रही। वहीं, पांचवें नंबर पर विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो है, जिसने 42.09 करोड़ का कलेक्शन किया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड