शादी करने जा रहीं कंगना रनौत? 36 साल की एक्ट्रेस ने VIDEO शेयर कर दी खुशखबरी

Published : Jun 13, 2023, 09:42 PM IST
Kangana Ranaut Wedding

सार

कंगना रनौत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी शादी के सवाल पर जवाब देती नजर आ रही हैं। दरअसल, कंगना का यह वीडियो प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की रिलीज डेट के एलान के लिए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। उनके मुताबिक़, यह फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) की मुख्य भूमिका है। मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट का एलान करने के लिए कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिलम्स के ऑफिस में एंटर हो रही हैं और पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही हैं।

रिपोर्टर ने पूछा- क्या शादी की खबर सही है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर मणिकर्णिका फिल्म्स के बाहर खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहा है और कह रहा है कि मणिकर्णिका दुल्हन की तरह सजा हुआ है। तो क्या कंगना हकीकत में शादी करने जा रही हैं। इस बीच कार में सवार कंगना की एंट्री होती है और सभी रिपोर्टर उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं। कंगना कार का शीशा उतारती हैं और रिपोर्टर्स से कहती हैं, "क्यों इतना शोर मचा रहे हैं आप लोग।" इस पर रिपोर्टर उनसे पूछता है, "मैम, क्या ये शादी की खबर सही है?" जवाब में कंगना कहती हैं, "ख़बरें तो आप लोग फैलाते हैं, मैं तो सिर्फ खुशखबरी देती हूं।" इतना कहकर वे हंसती हैं और एक कार्ड दिखाते हुए रिपोर्टर्स से कहती हैं, "आप सभी आइएगा। आप सभी आमंत्रित हैं।"

 

 

14 जून को रिलीज हो रहा ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर

कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "खुशखबरी मिल गई हो तो आ जाइएगा फिर। ट्रेलर कल आ रहा है। 'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को प्राइम वीडियो पर आ रही है।"बता दें कि 'टीकू वेड्स शेरू' कंगना रनौत की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के अलावा जाकिर हुसैन और विपिन शर्मा भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन साईं कबीर ने किया है।

और पढ़ें…

एडवांस बुकिंग से बंपर कमाई कर रही प्रभास की 'आदिपुरुष', पहले दो दिन में ही कूटे इतने करोड़

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी