Kartik Aaryan New GF: साउथ की हीरोइन को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? मां ने कर दी पुष्टि!

Published : Mar 12, 2025, 09:28 PM IST
Kartik Aaryan Dating Sreeleela

सार

Who Is Kartik Aaryan New Girlfriend:  कार्तिक आर्यन की लव लाइफ चर्चा में! माँ माला तिवारी के बयान से साउथ इंडियन एक्ट्रेस संग रिश्ते की अटकलें। क्या अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ी नज़दीकियां?

Is Kartik Aaryan Dating Sreeleela: कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वे साउथ इंडियन सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस श्रीलीला को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी के एक बयान के बाद किया जा रहा है, जो उन्होंने हाल ही में जयपुर में हुए IIFA 2025 अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया। दरअसल, जब माला तिवारी मीडिया के साथ इंटरेक्शन कर रही थीं, तब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस तरह की बहू चाहिए? इस पर उन्होंने जो जवाब दिया, वह वायरल हो रहा है।

कार्तिक आर्यन की मां को कैसी बहू चाहिए?

कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने अपनी होने वाली बहू के बारे बताते हुए कहा, "परिवार की डिमांड है कि वह बहुत अच्छी डॉक्टर हो।" इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि माला ने अपने बेटे कार्तिक का श्रीलीला के साथ रिश्ता कन्फर्म कर दिया है। क्योंकि श्रीलीला इन दिनों कार्तिक के साथ डायरेक्टर अनुराग बसु की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। श्रीलीला MBBS कंप्लीट कर चुकी हैं। दूसरी बात यह है कि श्रीलीला हाल ही में कार्तिक आर्यन के घर में हुए एक फैमिली इवेंट में शामिल हुई थी, जिसमें सिर्फ बहुत ही क्लोज फैमिली मेंबर्स को ही बुलाया गया था। इन्हीं सब कड़ियों को जोड़ने के बाद लोग कार्तिक और श्रीलीला के रिश्ते के कयास लगा रहे हैं।

कार्तिक आर्यन से 11 साल छोटी हैं श्रीलीला

श्रीलीला उम्र में कार्तिक आर्यन से 11 साल छोटी हैं। कार्तिक आर्यन 34 साल के हो चुके हैं, जबकि श्रीलीला अभी 23 साल की हैं। कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्बर 1990 में ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। जबकि श्रीलीला 14 जून 2001 को यूनाइटेड स्टेट के मिशिगन में हुआ था।

श्रीलीला किन फिल्मों में किया है काम?

श्रीलीला ने 2017 में तेलुगु फिल्म 'चित्रांगदा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। 2019 में कन्नड़ फिल्म 'Kiss'में पहली बार लीड रोल किया था। उन्हें तेलुगु में 'धमाका', 'गुंटूर कारम' जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं। पिछली बार उन्हें अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के आइटम नंबर 'किसिक' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में तेलुगु की 'रॉबिनहुड', 'मास जात्रा', 'उस्ताद भगत सिंह' तमिल की 'पराशक्ति' और अनुराग बसु की हिंदी की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?