क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं कियारा आडवाणी? एक्ट्रेस की यह हरकत देख लोग पूछ रहे सवाल

Published : Feb 10, 2023, 04:48 PM IST
Kiara Advani Pregnant

सार

कियारा आडवाणी के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें बार-बार अपना पेट छुपाते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों और वीडियो के चलते उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लग रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे। शादी के बाद की उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं।

जैसलमेर एयरपोर्ट का वीडियो/तस्वीरें वायरल

दरअसल, जब कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, तब एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया को पोज दिए थे। इस दौरान कियारा ने शॉल ओढ़ा हुआ था और बार-बार उनके हाथ अपने पेट पर जा रहे थे। कियारा को इस तरह करते देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे अपना पेट छुपाने की कोशिश कर रही थीं। कई इंटरनेट यूजर्स तो यह तक कह रहे हैं कि वे प्रेग्नेंट हैं और आलिया भट्ट की तरह दो-तीन महीने में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान कर देंगे।

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आखिरी में वे जिस तरह से अपना पेट छुपा रही हैं, उससे मुझे कुछ शक हो रहा है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वह प्रेग्नेंट है, लिख के ले लो।" 

एक यूजर ने पूछा है, "मेरा सवाल बस इतना है कि जब वह जैसलमेर गई है, तब से पूरे टाइम स्कार्फ क्यों ओढ़े हुए है।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे पूरा यकीन है कि 1-3 महीने में प्रेग्नेंसी न्यूज आने वाली है। जहां भी जाती है, हमेशा बंप को कवर करती है। लोगों को पागल समझते हैं।"

7 फ़रवरी को हुई कियारा-सिद्धार्थ की शादी

इस बीच कियारा और सिद्धार्थ की शादी की अलग-अलग तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रही हैं। वरमाला की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को Kiss करते नजर आ रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ की पहली मुलाक़ात वेबसीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की सक्सेस पार्टी के दौरान हुई थी। हालांकि, उनका इश्क फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा। 

7 फ़रवरी को राजस्थान के जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों की शादी हुई और 9 फ़रवरी को उन्होंने फैमिली फ्रेंड्स के लिए दिल्ली में रिसेप्शन होस्ट किया। सिद्धार्थ और कियारा का एक रिसेप्शन मुंबई में भी होगा, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि यह रिसेप्शन 12 फ़रवरी को रखा जा सकता है।

और पढ़ें…

'Taarak Mehta...' में फिर होगी टप्पू की वापसी, जानिए अब कौनसा एक्टर निभाएगा यह किरदार?

कौन थी वह एक्ट्रेस, जिसके एक Kiss सीन पर ऐसा बवाल मचा कि उसका घर ही फूंक दिया गया था

साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने मुंबई में खरीदा आलिशान घर! कीमत इतनी कि बन जाएगी 'कांतारा' जैसी फिल्म

'गॉड फादर' के फर्स्ट लुक में भोजपुरी सुपरस्टार को पहचान भी नहीं पा रहे लोग, पोस्टर देख बोले- बवाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग