Published : Mar 16, 2024, 11:38 AM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 12:03 PM IST
होली काफी करीब है, ऐसे में बी-टाउन में प्री होली पार्टी शुरू हो गई है। ईशा अंबानी और बुल्गारी ने एंटीलिया में रोमन होली पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बी-टाउन के सभी सेलेब्स शामिल हुए थे। ऐसे में आइए देखते हैं इस पार्टी की खास झलकियां..