'उनके झगड़े की खबरें..', ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते पर इस्माइल दरबार ने कह दी ये बड़ी बात

Published : Oct 09, 2025, 12:15 PM IST
Salman Khan Aishwarya Rai

सार

इस्माइल दरबार ने कहा कि वो 100 करोड़ के ऑफर पर भी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि 'देवदास' में शाहरुख को लेने से सलमान और भंसाली के रिश्ते बिगड़े थे। दरबार ने सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते पर भी बात की।

म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान इस्माइल ने कहा कि अगर संजय उन्हें 100 करोड़ का ऑफर भी दें, फिर भी वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते के बारे में भी बात की।

सलमान खान क्यों हुए थे संजय लीला भंसाली से खफा

इस्माइल ने भंसाली के साथ सलमान खान, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया है। इस्माइल ने बताया कि भंसाली द्वारा शाहरुख खान को 'देवदास' में लेने के फैसले के कारण सलमान खान के साथ उनकी अनबन हुई थी। इस बारे में बात करते हुए इस्माइल ने कहा, 'जब मुझे काम की जरूरत थी, तब उन्होंने मुझे 'हम दिल दे चुके सनम' दी, और जब उन्हें मेरी जरूरत थी, तो मैंने उनके लिए अपना सारा काम छोड़ दिया। आखिरकार, इंडस्ट्री में वो मेरे गॉडफॉदर थे। मेरा दिल कहता है कि सलमान के साथ उनके रिश्ते इसलिए बिगड़े क्योंकि उन्होंने 'देवदास' के लिए शाहरुख को लिया था। सलमान ने 'खामोशी' के फ्लॉप होने पर भी उनका साथ दिया था। क्या ये साफ नहीं है? अगर मैं दो बार आपकी मदद करूं और तीसरी बार आप मेरे कंप्टीटर को लेने जाएं, तो मैं कितना परेशान हो जाऊंगा?'

ये भी पढ़ें..

Lokah Chapter 1 बनी 300Cr कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म, 2025 की इन 2 मूवीज को भी पछाड़ा

कौन थे अमिताभ बच्चन के 21 साल के को-स्टार प्रियांशु? जिनका दोस्त ने ही कर दिया मर्डर

इस्माइल ने की ऐश्वर्या-सलमान खान के रिश्ते पर बात

इस्माइल से आगे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय के साथ उनके अफेयर की वजह से सलमान को फिल्म में नहीं लिया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘उनके झगड़ों की खबरें मीडिया में छाई रहती थीं। हमें बहुत बुरा लगता था। वो इतने करीब थे, उन्हें झगड़ा नहीं करना चाहिए था, लेकिन ये सब बीती बातें हो चुकी हैं। सलमान भी इतने समझदार हैं कि इस बारे में कभी बात नहीं करते।’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का ट्रेलर कब आएगा? कब शुरू होगी सनी देओल फिल्म की एडवांस बुकिंग
Mumbai BMC Elections 2026: अक्षय से लड़की ने मांगी कर्ज चुकाने मदद, जानें फिर क्या हुआ