कौन थे अमिताभ बच्चन के 21 साल के को-स्टार प्रियांशु? जिनका दोस्त ने ही कर दिया मर्डर

Published : Oct 09, 2025, 08:54 AM IST
amitabh bachchan co star priyanshu murdered by friend

सार

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म झुंड में काम करने वाले प्रियांशु की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या दोस्त ने आपसी झगड़े के बाद की। 21 साल के प्रियांशु को बाबू रवि सिंह छेत्री से भी जाना जाता था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। 

प्रियांशु उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री, जिन्होंने 2022 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म झुंड में काम किया था, का मर्डर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार 8 अक्टूबर तड़के नागपुर में शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद उनके दोस्त ने उनकी हत्या कर दी थी। वे 21 साल के थे। आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु और ध्रुव अच्छे दोस्त थे और साथ में बैठकर शराब पीते थे।

क्या हुआ था प्रियांशु के साथ उस दिन

फिल्म झुंड में काम करने वाले प्रियांशु मर्डर केस में पुलिस ने बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद ध्रुव लाल बहादुर साहू और बाबू रवि सिंह छेत्री मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके के एक खाली पड़े घर में पहुंचे और वहां बैठकर दोनों ने शराब पी। फिर उसी शाम दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। फिर प्रियांशु ने साहू को धमकाया और जाकर सो गया था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद साहू ने गुस्से में छेत्री को तारों से बांधा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को घायल अवस्था में देखा था। इसके बाद उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें... अमिताभ बच्चन के 10 जबरदस्त डायलॉग्स, सुनते ही आज भी खुश हो जाता है दिल

प्रियांशु छेत्री का पोस्टमार्टम

खबरों की मानें तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और प्रियांशु छेत्री के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि खतरे के डर से ध्रुव साहू ने प्रियांशु को तारों से बांध दिया था। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ये भी पता चला है कि प्रियांशु के खिलाफ चोरी और कुछ छोटे-मोटे केस दर्ज थे। वहीं, आरोपी ध्रुव पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

फिल्म झुंड से मिली थी प्रियांशु को पहचान

अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 2022 में आई थी। प्रियांशु ने डायरेक्टर नागराज मंजुले की इस फिल्म में बबू छेत्री का किरदार निभाया था। मूवी में काम कर उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी। बता दें कि इस फिल्म में बिग बी ने कोच विजय बरसे का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें... क्यों अमिताभ बच्चन ने डरते-डरते की थी फिल्म जंजीर की शूटिंग, किस बात का था खौफ?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?
SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?