- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्यों अमिताभ बच्चन ने डरते-डरते की थी फिल्म जंजीर की शूटिंग, किस बात का था खौफ?
क्यों अमिताभ बच्चन ने डरते-डरते की थी फिल्म जंजीर की शूटिंग, किस बात का था खौफ?
अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 83 साल के हो जाएंगे। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे बिग बी की पहली हिट मूवी जंजीर 1973 में आई थी। कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी हमेशा डरे रहते थे। उन्हें किस बात का खौफ था, आइए जानते हैं…

अमिताभ बच्चन की पहली हिट जंजीर
अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म सात हिन्दुस्तानी से डेब्यू किया था। ये मूवी फ्लॉप रही और इसके बाद उन्होंने जितनी भी फिल्म की वो भी सारी फ्लॉप रही। फिर 1973 में आई जंजीर ने उनकी किस्मत पलटकर रख दी। फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा थे।
जंजीर के लिए पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन
प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर धर्मेंद्र, राजकुमार और देवानंद को ऑफर हुई थी। हालांकि, तीनों में से कोई भी फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुआ। फिर जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया और वे तुरंत मान गए।
ये भी पढ़ें... 43 साल से हाथ में 'नब्ज' के बिना जी रहे अमिताभ बच्चन, इमोशनल है इसके पीछे की कहानी
खौफ में थे अमिताभ बच्चन
डेब्यू के बाद अमिताभ बच्चन की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई। जब जंजीर में काम करने का मौका मिला तो वे इस बात को लेकर खौफ में थे कहीं ये मूवी भी फ्लॉप ना हो जाए।
डरते-डरते की थी अमिताभ बच्चन ने जंजीर की शूटिंग
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म जंजीर शूटिंग डरते-डरते की थी। जब उनका शॉट नहीं होता था तो वे अकेले बैठकर कोक पीते थे और किसी से ज्यादा बातें नहीं करते हैं।
रिलीज के बाद 4 दिन तक जंजीर को नहीं मिले थे दर्शक
खबरों की मानें तो जब फिल्म जंजीर रिलीज हुई तो 4 दिन तक इसे दर्शक नसीब नहीं हुए थे। ये बात अमिताभ बच्चन को पता चली तो उन्होंने मन बना लिया था कि अगर ये भी फ्लॉप हुई तो वे मुंबई छोड़ देंगे।
पलट गई अमिताभ बच्चन की किस्मत
फिल्म जंजीर को माउथ पब्लिसिटी मिली और अचानक सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। झटके में अमिताभ बच्चन की किस्मत पलट गई। हर तरफ उनके ही चर्चे होने लगे। इस फिल्म से उन्हें एंग्री यंगमैन का टैग मिला।
9 लाख था फिल्म जंजीर का बजट
अमिताब बच्चन की फिल्म जंजीर को 9 लाख के बजट में तैयार किया था। इसमें उनके साथ जया भादुड़ी, प्राण, अजीत, बिंदू लीड रोल में थे। फिल्म में कल्याणजी आनंदजी का संगीत था। मूवी जबरदस्त हिट रही और इसने दुनियाभर में 17 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें... 43 साल पहले सिनेमा में हुआ सबसे बड़ा चमत्कार, जब 2 सुपरस्टार पहली और आखिरी बार दिखे थे साथ