
एंटरटेनमेंट डेस्क. इजरायल और आतंकी समूह हमास के युद्ध पर पूरी दुनिया की नजर है। इस युद्ध में गाजा पट्टी पर अब तक 1661 बच्चों समेत 4127 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस पर एक्ट्रेस जीनत अमान ने प्रतिक्रिया दी है। जीनत अमान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। उन्होंने इजराइल-हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, जिसका जवाब सामूहिक अपील पर निर्भर करता है, मैं हमेशा राजनीतिक और धर्म पर कमेंट करते समय सावधान रहती हूं। मैं बेहतर तरीके से जानती हूं कि ऐसे मामलों पर राय देने से लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं। इसके अलावा मैं इन क्षेत्रों में विशेषज्ञ ना होने की अपनी कमी को भी स्वीकार करती हूं। हालांकि, जब मैं मानवाधिकार उलंघन को देखती हूं तो उन्हें बख़ूबी पहचान सकती हूं।"
दर्दनाक मंजर ने किया जीनत अमान को मजबूर
जीनत अमान ने आगे लिखा है, "पिछले कुछ दिनों से फिलिस्तीन और इजराइल से सामने आ रहे दर्दनाक और लगभग असहनीय मंजर ने मुझे यह नोट लिखने को मजबूर किया है। ऐसे वक्त में मैं चुप नहीं रह सकती।" जीनत अमान ने अपने नोट में आगे लिखा है, "मैं उस इंटरनेशनल कम्युनिटी के साथ खड़ी हूं, जो तत्काल युद्ध विराम, युद्ध के घिरे फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए जरूरी राहत और सुविधाएं पहुंचाने, बंधकों की रिहाई और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है, जो किसी भी जाति-धर्म के लोगों का दमन और उनके खिलाफ हिंसा करते हैं।"
हमलों का दर्शक नहीं बनना चाहिए : जीनत अमान
जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि हमें इन हमलों का दर्शक नहीं बनना चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा है कि इस तरह की बर्बरता का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं दुनियाभर के उन दोस्तों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी हूं, जो न्याय, शांति और आजादी के लिए जाति, धार्म और संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठ चुके हैं।"
अक्षय कुमार भी दे चुके इजराइल-हमास युद्ध पर रिएक्शन
जीनत अमान से पहले अक्षय कुमार ने भी एक बातचीत में इजराइल और हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था, "किसी भी तरह का आतंकवाद गलत है। जो हुआ, वह बेहद दुखद है। उम्मीद करता हूं कि यह सब रुकेगा और सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा।"
और पढ़ें…
कौन है शाहरुख़ खान की यह हीरोइन, जिसने गुजारे के लिए टॉयलेट तक साफ़ किए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।