
सनी देओल इन दिनों अपने पापा धर्मेंद्र की सेहत पर ध्यान दे रहे हैं, जिनका इलाज घर में ही चल रहा है। सनी देओल के फैन्स के लिए दो अच्छी खबर हैं। एक ओर जहां धर्मेंद्र की हालत में लगातार सुधार हो रहा है तो वहीं सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट 2' पर काम शुरू हो गया है। कम से कम ताजा रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। कथिततौर पर फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी पीपल्स मीडिया फैक्ट्री और मैत्री मूवी मेकर्स ने 'जाट 2' के लिए बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को साइन किया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रोड्यूसर्स 'जाट' को फुल फ्लैज्ड फ्रेंचाइजी में तब्दील करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने राजकुमार संतोषी को डायरेक्टर के तौर पर फाइनल किया है। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि मेकर्स इस फिल्म को स्केल और स्टोरी टेलिंग दोनों ही लेवल पर ऊंचा ले जाने के लिए उत्सुक हैं। राजकुमार संतोषी सनी देओल के साथ 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं और दोनों की फ़िल्में काफी सफल रही हैं। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार संतोषी सनी देओल की 'जाट 2' के लिए बिलकुल सही इंसान होंगे।
यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: हेमा मालिनी ने बताया अब कैसी है 89 साल के धर्मेंद्र की हालत?
रिपोर्ट में 'जाट 2' के डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार संतोषी की फीस का दावा भी किया जा रहा है। कथिततौर पर इस फिल्म के लिए राजकुमार संतोषी को 15 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा है। यह इतनी बड़ी रकम है, जो राजकुमार संतोषी को इससे पहले किसी और फिल्म के लिए नहीं मिली है।
'जाट' के पहले पार्ट का निर्देशन साउथ इंडियन फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो गोपीचंद अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने की वजह से 'जाट 2' को समय नहीं दे पा रहे हैं। इसीलिए मेकर्स ने राजकुमार संतोषी से उन्हें रिप्लेस करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : दो फिल्म, एक नाम, एक में बाप, एक में बेटा, एक डिजास्टर, दूसरी का क्या होगा हाल
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी देओल हीरो तो रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह विलेन के तौर पर दिखाई दिए थे। उनके अलावा रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर, आयशा खान, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। फिल्म ने भारत में नेट 90.34 करोड़ रुपए कमाए थे, दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 120.60 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि भारत की कमाई के मामले में फिल्म बजट (लगभग 100 करोड़ रुपए) रिकवर करने में फेल रही थी और फ्लॉप साबित हुई थी। बावजूद इसके यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'ग़दर 2' (685.19 करोड़ रुपए) और 'ग़दर' (133.12 करोड़ रुपए) के बाद सनी देओल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।