आईसीयू में रहने के बाद धर्मेंद्र की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। परिवार और पत्नी हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित घर पर इलाज की पुष्टि की है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि 8 दिसंबर, 2025 को उनका 90वां जन्मदिन मनाया जाएगा।

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता कर रहे फैन्स के लिए राहत की खबर यह है कि उनकी सेहत में लगातार सुधर हो रहा है। पिछले हफ्ते उनकी हालत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद कथिततौर पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के ICU में उन्हें वेंटिलेटर लगाना पड़ा था। हालांकि, परिवार ने उस वक्त भी उनकी हालत स्थिर बताई थी। खैर, अस्पताल में धर्मेंद्र की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें नॉर्मल बेड पर शिफ्ट किया गया और फिर घरवाले उन्हें डिस्चार्ज कराकर ले गए। अब उनका इलाज घर पर ही चल रहा है।

कैसी है बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की हालत

द हेल्थ साइट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालनी ने उनकी सेहत को लेकर बात की है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक़, हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धरमजी घर पर ही ट्रीटमेंट ले रहे हैं और ठीक हो रहे हैं। इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने देओल फैमिली के सूत्रों के हवाले से उनकी सेहत पर अपडेट दिया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर ईश्वर ने चाहा तो धर्मेंद्र देओल फैमिली के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे, जो 8 दिसंबर 2025 को है। यह दावा भी किया गया था कि उनकी बेटी ईशा देओल का 44वां जन्मदिन भी धरम पाजी के साथ मनाया जाएगा, जो वे पापा के हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह से 2 नवम्बर को सेलिब्रेट नहीं कर पाई थीं।

धर्मेंद्र का हाल जानने हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

सोमवार को शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा अपने दोस्त धर्मेंद्र का हाल जानने हेमा मालिनी के घर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी साथ थीं। शत्रु ने हेमा से मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर करते X पर लिखा था, " अपनी बेटर हाफ पूनम के साथ हमारी प्रिय फैमिली फ्रेंड, बेहतरीन इंसानों में से एक, स्टार/एक्ट्रेस, उत्कृष्ट कलाकार और योग्य सांसद हेमा मालिनी से मिलने, उनका अभिवादन करने और शुभकामनाएं देने गए। हमारी प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं और हमने हमारे बड़े भाई (धर्मेंद्र) और परिवार का हालचाल भी जाना।"

Scroll to load tweet…