कन्नड़ में 'अर्जुन' का रीमेक 1987 में रिलीज हुआ, जिसका टाइटल था 'संग्राम'। फिल्म का निर्देशन के. वी राजू ने किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर सी. राजकुमार थे। वी. रविचंद्रन, भव्या, लोकेश और रामकृष्ण जैसे स्टार्स से सनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप रही थी।