
Jacqueline Fernandez Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज क एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक फैन के साथ सेल्फी क्लिक कराती दिख रही हैं। लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा दिखा, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। लोग वीडियो देख तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, जैकलीन का यह वीडियो शनिवार शाम तब का है, जब वे ई-रिक्शा में बैठकर शहर की सैर पर निकली थीं। इसी दौरान एक दिव्यांग फैन ने उनके साथ सेल्फी की गुजारिश की और उन्होंने मुस्कराते हुए उसके साथ पोज दिया।
दरअसल, वायरल वीडियो में फैन सेल्फी खिंचाते वक्त जैकलीन के बेहद करीब आ जाता है। वह उनके गाल से अपना गाल सटाकर पोज देने की कोशिश करता है। इस पर भी जैकलीन मुस्कराते हुए पोज देती रहीं,. लेकिन उनकी मैनेजर को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने उस फैन को हाथ से धक्का देकर दूर किया। लोग जैकलीन के जेस्चर की तारीफ़ कर रहे हैं और उस फैन को नसीहत दे रहे हैं।
जैकलीन फर्नांडीज का वायरल वीडियो देखने के बाद लोग एक्ट्रेस की तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "वह हर किसी के प्रति बेहद स्वीट रहती है।" एक यूजर का कमेंट है, "वे बेहद दयालू और विनम्र हैं। और उनकी मैनेजर उन्हें प्रोटेक्ट कर रही हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "ये क्या था?" एक यूजर का कमेंट है, "गुस्सा तो आएगा ही। इतना मुंह में कौन घुसता है।" एक यूजर ने लिखा है, "इतना भी क्लोज नहीं होना था।" एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "फैन की वजह से वो हीरोइन है और तुम लोगों को सैलरी मिल रही है।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन फर्नांडीज को सोनू स्टार स्टारर 'फ़तेह' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू दि जंगल' शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।