Video: रवीना के गाने पर राशा ने लगाई आग, Zee Cine Awards में दी धांसू परफॉरमेंस

Published : May 18, 2025, 05:09 PM ISTUpdated : May 18, 2025, 05:28 PM IST
rasha thadani tip tip barsa paani dance

सार

राशा थडानी ने जी सिने अवॉर्ड्स में अपनी मां रवीना टंडन के आइकॉनिक गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। क्या बेटी ने मां को टक्कर दी? देखें वीडियो!

Rasha Thadani Tip Tip Barsa Paani Dance : राशा थडानी ने जी सिने अवॉर्ड्स में अपनी मां रवीना टंडन के गाने टिप टिप बरसा पानी पर अपने डांस से फैंस को एक्साइटेड कर दिया। इससे पहले बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने फिल्म मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी में अपने शानदार डांस से सभी का दिल जीत लिया था। हाल ही में उनकी बेटी राशा थडानी ने अपनी डेब्यू मूवी के गाने उई अम्मा जोरदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। अब एक बार फिर राशा ने जी सिने अवॉर्ड्स में अपनी मां के मशहूर गाने पर जोरदार डांस करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

राशा थडानी ने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया

अवार्ड सेरेमनी में राशा ने अपनी मां रवीना के मशहूर गाने टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्मेंस दी। एक्ट्रेस ने यलो थाई-हाई स्लिट साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने बालों को ऊंची पोनीटेल में टैग किया था। राशा की परफॉर्मेंस ने रवीना की याद दिला दी।

राशा के फैन ने काह- दिन बन गया

एक फैंस ने वीडियो पर कॉमेन्ट करते हुए लिखा- "रवीना मैम की कार्बन कॉपी।" दूसरे ने कहा, "दूसरी रवीना यहां हैं।" तीसरे ने उनके परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए लिखा, "यह बहुत शानदार है।" एक और कॉमेंट में लिखा था, "वह अपनी मम्मा को प्राउड फील कराएगी। वहीं एक अन्य ने लिखा- भाई मेकरातो दिन बना दिया।

 

 

राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू

राशा ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ आज़ाद फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा अपने डांस नंबर उई अम्मा से रातों-रात मशहूर हो गईं।

मां रवीना ने किया एक्टिंग सीखने इंस्पायर

राशा बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में अपने डांस स्किल को बेहतर बनाने का क्रेडिट मम्मी रवीना को दिया है। उन्होंने बताया, "मेरी मां, जब से मैंने यह फिक्स किया की वह फिल्मों में एक्टिंग करेंगी, उस दिन के बाद से ही मां रवीना ने इस पर काम करना शुरु कर दिया था। वे मुझे रेखा जी, सरोज जी और यहां तक कि साधना जी के अभिनय को देखने के लिए बिठाती थीं। वह मुधे समझाती और कहती, 'ठीक है, यहां उनके एक्सप्रेशन देखो - यह एक ख़ुशी भरा भाव है, लेकिन देखो उसने इसे कैसे किया है। उसकी आंखें देखो, उसके होंठ देखो।'"

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 7: अगस्त्य नंदा की मूवी की फूली सांसें, सातवें दिन का देखें हाल
No.1 पर Dhurandhar, बनी देश की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म-पछाड़ा पुष्पा 2 को