'जय संतोषी मां' की एक्ट्रेस बेला बोस का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

फिल्म 'जय संतोषी मां' में काम कर चुकी एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन हो गया है। उन्होंने 20 फरवरी को 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बेला बोस का जन्म 18 अप्रैल, 1941 को कोलकाता के एक रईस परिवार में हुआ था।

Bela Bose Passed Away: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'जय संतोषी मां' में काम कर चुकी एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन हो गया है। उन्होंने 20 फरवरी को 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बेला बोस का जन्म 18 अप्रैल, 1941 को कोलकाता के एक रईस परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़ों के व्यापारी और मां होममेकर थीं। हालांकि, बाद में उनका परिवार 1951 में मुंबई में शिफ्ट हो गया था।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं बेला :

Latest Videos

बेला बोस के पिता की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी। इसके बाद उन्होंने फैमिली को सपोर्ट करने के लिए फिल्मों में बतौर ग्रुप डांसर काम करना शुरू कर दिया था। बेला ने 1959 से 1980 के बीच 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। बेला बोस आखिरी बार 1980 में आई मूवी 'सौ दिन सास के' में नजर आई थीं।

इनसे हुई थी बेला बोस की शादी :

बेला बोस ने एक्टर और फिल्ममेकर आशीष कुमार से 1967 में शादी की थी। उनके एक बेटा और एक बेटी है। एक्ट्रेस और डांसर होने के साथ ही बेला नेशनल लेवल की तैराक भी थीं।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं बेला बोस :

बेला ने अपने करियर में कई फिल्में कीं। इनमें ओपेरा हाउस, प्रोफेसर, प्रेमपत्र, अनपढ़, बंदिनी, हम सब उस्ताद हैं, पूनम की रात, बॉक्सर, नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे, बहारों के सपने, शिकार, जीने की राह, अभिनेत्री, भाई हो तो ऐसा, दिल दौलत दुनिया, जय संतोषी मां, जिंदगी और मौत, रॉकी मेरा नाम, शिकार, हवा महल और सौतेला भाई में काम किया है।

ये भी देखें : 

कैमरे देख घबराई काजोल की बेटी, हड़बड़ी में उतरते वक्त कार के दरवाजे से टकराया सिर

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार