शाहरुख खान की किंग में अब इस एक्टर की हुई एंट्री, ऐसे हुआ खुलासा

Published : Jun 22, 2025, 06:57 PM IST
King movie

सार

जयदीप अहलावत ने शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में अपनी एंट्री की पुष्टि की है। उन्होंने SRK की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन इंसान बताया। फिल्म में शाहरुख, सुहाना, दीपिका, रानी समेत कई सितारे शामिल हैं।

Jaideep Ahlawat Entry in King: शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं। वहीं अब हाल ही में एक्टर जयदीप अहलावत की इस फिल्म में एंट्री हुई है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद ही की है। ऐसे में लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जयदीप अहलावत ने की शाहरुख खान की तारीफ

जयदीप अहलावत ने कहा, 'एसआरके सर काफी समय से सोच रहे थे इस चीज को, जैसा मुझे पता लगा है, लेकिन सिद्धार्थ आनंद भाई थोड़ा हिचकिचा रहे होंगे कि ज्वेल थीफ के बाद छोटा पार्ट मुझे ऑफर करना चाहिए कि नहीं, लेकिन खान साहब, खान साहब हैं, उन्होंने कहा कि मैं जयदीप से बात करूंगा। अब उनकी बात कौन टालेगा। मैं उन्हें वाकई में बहुत पसंद करता हूं। उनके साथ मेरी सभी मुलाकातों में मैं उनसे पांच से सात बार मिला। रईस से शुरू करके, जहां मैंने उनके साथ चार से पांच दिनों तक शूटिंग की, और उसके बाद भी, जब भी हम मिले, उन्होंने हमेशा मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं उनका सबसे करीबी व्यक्ति हूं। वो एक बेहतरीन इंसान हैं। उनमें कुछ अद्भुत गुण हैं। जब भी मैं उनसे मिला हूं, उन्होंने मुझे काफी इम्पोर्टेंस दी है।'

यह है फिल्म किंग की स्टारकास्ट

आपको बता दें जयदीप आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की ज्वेल थीफ में लीड रोल में नजर आए थे। वहीं अब वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म किंग में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में जयदीप के साथ-साथ शाहरुख खान, सुहाना खान, सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, राघव जुयाल और अनिल कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगे। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म अभी प्रोडक्शन में है और रिलीज की तारीख भी अभी तक तय नहीं हुई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी