बकवास लग रही..जाह्नवी कपूर की चाल-ढाल देख लोगों ने जमकर उड़ाई धज्जियां, किए ऐसे कमेंट्स

Janhvi Kapoor Trolled: बीती रात जाह्नवी कपूर लैक्म फैशन वीक के रैम्प पर नजर आईं। ब्लैक लैगकट ड्रेस में जाह्नवी ने रैम्प वॉक किया। हालांकि,  उनकी चाल-ढाल देखकर लोग उनका जमकर मजाक बना रहे हैं। 

Rakhee Jhawar | Updated : Mar 30 2025, 11:13 AM IST
16

बीती रात जाह्नवी कपूर लैक्मे फैशन वीक में रैम्प पर वॉक करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक शिमरी लैगकट आउटफिट कैरी कर रखी थी। रैम्प पर उनको अजीब का वॉक करते देख लोग उनका मजाक उड़ा रहे और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

26

जाह्नवी कपूर को रैम्स पर देख एक ने लिखा- लगता ही इनकी फ्लाइट छूट रही है। एक अन्य ने लिखा- अब मॉडलिंग भी बर्बाद कर दो। एक बोला- ये कैट वॉक कर रही है या रनिंग।

36

जाह्नवी कपूर को देख एक बोला- एक्टिंग भी नहीं इसको और रैम्प पर चलना भी नहीं आता। एक बोला- ये जाह्नवी ओवर एक्टिंग क्यों कर रही है। उससे बेहतर तो पीछे चलने वाली मॉडल कर रही हैं। 

46

जाह्नवी कपूर को रैम्प वॉक करता देख एक बोला- छपरी वॉक, इससे बेहतर को कंगना है। एक बोला- अनन्या पांडे बनने की कोशिश कर रही हैं। 

56

कुछ ने श्रीदेवी को लेकर भी जाह्नवी कपूर को ताना मारा। एक बोला- अपनी मां का नाम खराब कर रही हैं। एक बोला- ये रैम्प वॉक नहीं रैम्प रन कर रही हैं। एक अन्य ने लिखा- लगता है इसकी ट्रेन छूट रही है। 

66

एक ने जाह्नवी कपूर को सलाह लेते हुए लिखा- इसे तो एक्टिंग छोड़ देना चाहिए। एक बोला- कुछ ज्यादा ही जोश में आ गई हैंडसम फोटोग्राफर्स को देखकर। इसी तरह अन्य ने भी जाह्नवी की खूब धज्जियां उड़ाई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos