अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी की फिल्म 'त्रिशा ऑन द रॉक्स' हुई रिलीज; रोमांस, हंसी और इमोशंस का है कॉम्बिनेशन

Published : Jun 22, 2024, 07:26 PM IST
trisha on the rocks review

सार

फिल्म 'शैतान' में अजय देवगन की बेटी का रोल निभा चुकी जानकी बोदीवाला की फिल्म 'त्रिशा ऑन द रॉक्स' रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू.. 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'त्रिशा ऑन द रॉक्स' रिलीज हो गई है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गुजराती और हिंदी में रिलीज हुई यह फिल्म एक कपल की क्यूट रोमांस से भरी कहानी है, जिसमें कई पल ऐसे आते हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। फिल्म में रोमांस, हंसी और इमोशंस का खूबसूरत मेल दिखाया गया है। ऐसे में आइए फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

'त्रिशा ऑन द रॉक्स' की कहानी त्रिशा (जानकी बोदीवाला) नाम की एक जिंदादिल लड़की और विशाल (रवि गोहिल) नाम के एक शांत लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। दोंनो की एक पार्टी अचानक मुलाकात होती है और फिर उनकी लाइफ में रोमांस होता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है, जिससे उनकी लाइफ उथल-पुथल हो जाती है। फिल्म में लड़का जितना सीधा है, लड़की उतनी ही मेच्योर्ड दिखाई गई है। वहीं फिल्म का प्लॉट दो अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले लोगों के बीच कैसे प्यार होता है, इस पर बेस्ड है। फिल्म का ह्यूमर और रोमांस इसे एंटरटेनिंग बनाता है।

ऐसी है 'त्रिशा ऑन द रॉक्स' की स्टारकास्ट की एक्टिंग

'त्रिशा ऑन द रॉक्स' की स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करें तो, जानकी बोदीवाला ने अपने किरदार को खूबसूरती से निभाया है। वहीं, पहली बार लीड रोल निभा रहे रवि गोहिल ने भी विशाल ने भी दमदार एक्टिंग की है। जबकि, पिता के रोल में हितेन कुमार खूब जंच रहे हैं। इसके साथ ही लोग फिल्म के म्यूजिक को भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कुल मिलाकर यह दिल छूने वाली फिल्म है। जो लोग इस जॉनर को पसंद करते हैं, उनके लिए इस वीकेंड यह फिल्म परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसे में हम फिल्म को 3.5 रेटिंग देंगे।

और पढ़ें..

'अनंत अंबानी की पार्टी में रोटियों संग सोना परोसा', सारा अली खान का बयान वायरल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?