सलमान खान के घर पर गोलीबारी: फॉरेंसिक टीम ने मामले में किया बड़ा खुलासा

58 साल के सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी। इस मामले में अरेस्ट हुए संदिग्धों के पास से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली थी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऑडियो क्लिप लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की है।

Gagan Gurjar | Published : Jun 22, 2024 9:05 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग के मामले में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में अरेस्ट हुए संदिग्धों के मोबाइल फोन से पुलिस को एक ऑडियो मैसेज बरामद हुआ था, जो जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया था। अब इस जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके मुताबिक़, इस ऑडियो मैसेज में सुनाई दे रही आवाज़ लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की है। एक न्यूज एजेंसी ने अपनी खबर में इस बात का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने संदिग्धों के पास मिली ऑडियो क्लिप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी थी, जहां से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि यह आवाज़ अनमोल बिश्नोई की ही है।

गोलियों की आवाज़ से टूटी थी सलमान खान की नींद

हाल ही में सलमान खान ने खुलासा किया कि 14 अप्रैल की सुबह उनकी नींद गोलियों की आवाज़ से ही टूटी थी। दो बाइक सवारों ने उनके घर पर गलियां चलाई थीं। 4 जून को इस मामले क्राइम ब्रांच ऑफिसर समेत 4 लोगों की टीम ने सलमान खान के घर के दौरा किया था। टीम ने सलमान और उनके भाई अरबाज़ खान का बयान भी दर्ज किया था। यह पूछताछ लगभग 6 घंटे चली थी। इस दौरान सलमान ने सहयोग करने के लिए टीम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें इस बात का अहसास हो गया है कि उनकी जिंदगी खतरे में है।

सलमान खान ने जांच टीम को यह भी बताया कि घटना के एक रात पहले वे पार्टी में थे और देर तक जागते रहे थे। उनके मुताबिक़, वे सुबह गोलियों की आवाज़ से उठे। बाद में उन्हें पता चला कि ये गोलियां उनकी बालकनी में लगी थीं। उनके मुताबिक़, जब उन्होंने गोलियों की आवाज़ सुनी तो वे चौंक गए और भागकर बालकनी में गए। लेकिन उन्हें वहां कोई दिखाई नहीं दिया।

फायरिंग मामले में 6 लोग गिरफ्तार हुए

14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। इस मामले में पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इनमें विक्की गुप्ता और सागर पाल की गिरफ़्तारी गुजरात से हुई थी, जबकि अनुज थापन और एक अन्य को पंजाब से अरेस्ट किया गया था। अनुज की पुलिस कस्टडी में मौत हो चुकी है।

और पढ़ें…

600 CR की Kalki 2898 AD की रिलीज से पहले ही सुनामी, कमा डाले इतने करोड़

Bigg Boss OTT 3 में पहुंची गांव की छोरी, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी?

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lonavala Accident: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...Bhushi Dam के पास हुए हादसा|Video
Kedarnath Avalanche : केदारनाथ में ढह गया बर्फ का पहाड़, घबराकर भागे यात्री!
Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
Kedarnath Avalanche : पहाड़ों से आती दिखी आफत, भरभराकर गिरा बर्फ का पहाड़ #Shorts #Kedarnath
India T20 World Cup Win: इन 6 सूरमाओं ने दिलाई भारत को जीत| Ind vs SA T20 WC