'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन का आगाज़ 21 जून को हुआ। इस बार इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। 'Bigg Boss OTT 3' में 16 कंटेस्टेंट एंटर हुए हैं।
यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने 'बिग बॉस OTT 3' में कंटेस्टेंट नं. 3 के रूप में एंटर हुईं। शो में एंट्री के साथ उनके एक खुलासे ने होस्ट अनिल कपूर को भी हैरान कर दिया।
शिवानी कुमारी ने बताया कि उनके गांव वालों को उनके वीडियो बनाने पर आपत्ति है और वे उनका मजाक भी उड़ाते हैं। एक बार इस चक्कर में उनके पेट में चाक़ू भी मार दिया गया था।
शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव अरयारी की रहने वाली हैं, जो कि औरैया जिले के अंतर्गत आता है। उन्होंने वीडियो बनाने की जर्नी टिकटॉक के जरिए शुरू की थी।
शिवानी कुमारी अपने परिवार में चार बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके गांव वाले कहते हैं कि अगर उनका कोई भाई होता तो वह उन्हें इस रास्ते पर (वीडियो बनाने के) जाने से रोकता।
अपनी जर्नी को लेकर शिवानी ने बिग बॉस में बताया, "मुझे मां का चार बेटियों की जिम्मेदारी के बोझ तले दबा देखना पसंद नहीं है। इसलिए मैं उनके लिए बेटे जैसा बनना चाहती थी।"
बकौल शिवानी, "मैंने वीडियो बनाना शुरू किया और वे पॉपुलर हुए तो गांववालों ने आपत्ति जताई। मां ने मुझे पीटा, उन्होंने हमारा बायकॉट किया, वे मुझे गांव से निकाल देना चाहते थे।"
शिवानी कहती हैं, "मुझे कहा गया कि मैंने गांव को बदनाम किया है। लेकिन मैंने उनकी एक ना सुनी। मैंने वीडियो बनाने में इतनी कड़ी मेहनत की कि लोग मुझे पसंद करने लगे।"
शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि वे खुद यहां 145 लोगों को फॉलो करती हैं।