Hindi

Bigg Boss OTT 3 में पहुंची गांव की छोरी, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी?

Hindi

Bigg Boss OTT 3 का आगाज़

'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन का आगाज़ 21 जून को हुआ। इस बार इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। 'Bigg Boss OTT 3' में 16 कंटेस्टेंट एंटर हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Youtuber Shivani Kumari भी 'बिग बॉस OTT' की कंटेस्टेंट

यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने 'बिग बॉस OTT 3' में कंटेस्टेंट नं. 3 के रूप में एंटर हुईं। शो में एंट्री के साथ उनके एक खुलासे ने होस्ट अनिल कपूर को भी हैरान कर दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

शिवानी कुमारी के पेट में मार दिया गया था चाकू

शिवानी कुमारी ने बताया कि उनके गांव वालों को उनके वीडियो बनाने पर आपत्ति है और वे उनका मजाक भी उड़ाते हैं। एक बार इस चक्कर में उनके पेट में चाक़ू भी मार दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव की रहने वाली हैं शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव अरयारी की रहने वाली हैं, जो कि औरैया जिले के अंतर्गत आता है। उन्होंने वीडियो बनाने की जर्नी टिकटॉक के जरिए शुरू की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

चार बहनों में सबसे छोटी हैं शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी अपने परिवार में चार बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके गांव वाले कहते हैं कि अगर उनका कोई भाई होता तो वह उन्हें इस रास्ते पर (वीडियो बनाने के) जाने से रोकता।

Image credits: Instagram
Hindi

मां के लिए बेटे की तरह बनना चाहती थीं शिवानी कुमारी

अपनी जर्नी को लेकर शिवानी ने बिग बॉस में बताया, "मुझे मां का चार बेटियों की जिम्मेदारी के बोझ तले दबा देखना पसंद नहीं है। इसलिए मैं उनके लिए बेटे जैसा बनना चाहती थी।"

Image credits: Instagram
Hindi

मां ने पीटा, गांववालों ने गांव से निकालने की कोशिश की

बकौल शिवानी, "मैंने वीडियो बनाना शुरू किया और वे पॉपुलर हुए तो गांववालों ने आपत्ति जताई। मां ने मुझे पीटा, उन्होंने हमारा बायकॉट किया, वे मुझे गांव से निकाल देना चाहते थे।"

Image credits: Instagram
Hindi

शिवानी कुमारी पर लगा गांव को बदनाम करने का आरोप

शिवानी कहती हैं, "मुझे कहा गया कि मैंने गांव को बदनाम किया है। लेकिन मैंने उनकी एक ना सुनी। मैंने वीडियो बनाने में इतनी कड़ी मेहनत की कि लोग मुझे पसंद करने लगे।"

Image credits: Instagram
Hindi

इंस्टाग्राम पर कितने हैं शिवानी कुमारी के फॉलोअर्स

शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि वे खुद यहां 145 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram

Bigg Boss OTT 3 में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री, चौंका देंगे कई बड़े चेहरे

गाली दो, Bigg Boss में एंट्री लो ! Vada Pav Girl पर बरसी ये एक्ट्रेस

लीप के बाद GHKKPM को मिली ये जगह, TRP में टॉप 10 शोज में हुई हेर फेर

YRKKH Twist: ऐसे घायल होगा अरमान, बेहोशी में अभीरा को बताएगा यह सच्चाई