Hindi

YRKKH Twist: ऐसे घायल होगा अरमान, बेहोशी में अभीरा को बताएगा यह सच्चाई

Hindi

माधव ने किया अरमान को गिरफ्तार

YRKKH में आए दिन ड्रामे हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि माधव अपने बेटे अरमान को गिरफ्तार कर लेता है। ऐसे में अभीरा उसे छुड़वाती है, लेकिन माधव ऐसा होने नहीं देता।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान एक बार फिर करेगा प्यार का इजहार

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान जेल से बाहर आ जाएगा। वह जेल से बाहर आने के बाद सीधा अभीरा से मिलेगा और अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा के सामने गिड़गिड़ाएगा अरमान

अरमान के गिड़गिड़ाने के बाद भी अभीरा नहीं मानेगी। वो अरमान से कहेगी कि मुझे थोड़ा वक्त चाहिए। यह सुनने के बाद अरमान वहां से चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को छोड़कर चला जाएगा अरमान

ऐसे में अरमान जाने से पहले कहेगा कि मैं सारी जिंदगी तुम्हारा इंतजार करने के लिए तैयार हूं अभीरा और फिर वो चला जाएगा। इसी बीच शहर में दंगे शुरू हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे मुसीबत में फंसेगी अभीरा

ऐसे में अभीरा, अरमान को ढूंढने के लिए अकेले घर से बाहर निकाल जाएगी और फिर मुसीबत में फंस जाएगी। ऐसे में अरमान उसे बचाने के लिए आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी अरमान की मदद

इस दौरान अरमान, अभीरा को बचाते वक्त घायल हो जाएगा, जिसके बाद अभीरा, अरमान को वहां से निकालेगी और फिर डॉक्टर से बात करने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान बताएगा अभीरा को सच्चाई

लेकिन दंगों की वजह से डॉक्टर भी नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसे में अभीरा खुद अरमान का इलाज करेगी। इस बीच अरमान बेहोशी की हालत में अभीरा को अपने और रूही के बारे में बताने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT से KBC तक, जानिए कौन हैं भारत के सबसे महंगे रियलिटी शो?

GHKKPM Big Spoiler: 7 साल के लीप के बाद इतनी बदल जाएगी सवी की जिंदगी

Anupamaa Spoiler Alert: अनु से ऐसे प्यार का इजहार करेगा अनुज

Mirzapur 3 के 11 धांसू डायलॉग्स, बंदूक की गूंज के बीच कर रहे धमाके