Anupamaa Spoiler Alert: अनु से ऐसे प्यार का इजहार करेगा अनुज
TV Jun 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज-अनु को एक करने के लिए अधिक आया वापस
अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज को एक करने के लिए अधिक वापस आ गया है। वहीं इससे आध्या काफी नाराज है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि टीटू-डिंपी की शादी के फंक्शन की जिम्मेदारी अनुपमा उठाएगी। ऐसे में वो रेस्टोरेंट में हुए तमाशे को याद करके घबरा जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु के लिए तोहफा लाएगा अनुज
इसके बाद अनुपमा खाना बनाएगी। वहीं अनुज, अनुपमा के लिए गजरा लेकर आएगा और उसके हाथ में देकर चला जाएगा। दूसरी तरफ बा और बापू जी शादी के बाद घर छोड़ने का फैसला करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू-डिंपी की हल्दी सेरेमनी में होगी खूब मस्ती
वहीं टीटू-डिंपी की हल्दी सेरेमनी शुरू हो जाएगी और सभी लोग खूब मस्ती करेंगे। इस दौरान अनुज, अनुपमा के बालों में गजरा देखकर खुश हो जाएगा और फिर सभी लोग खूब डांस करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बा-बापूजी करेंगे यह काम
इसके बाद सभी लोग बा और बापू जी से कहेंगे कि वो दोनों टीटू और डिंपी की नजर उतारे। इस दौरान बापू जी बोल देते हैं, 'बच्चों की खुशी के लिए वह दोनों कुछ भी करेंगे।'
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी होंगे हैरान
ये सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। दूसरी तरफ आध्या बार-बार श्रुति को फोन करेगी, लेकिन उसका फोन नहीं लगेगा। इसके बाद वनराज-बा-बापू जी से बात करने की कोशिश करेगा, लेकिन हो नहीं पाती।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इतना ही नहीं, बा डिंपी और टीटू की आरती उतारने के लिए भी मना कर देगी, लेकिन फिर मान जाएगी। इस दौरान वनराज बीच में आ जाएगा और बा-बापू जी को संभालेगा।