एकता कपूर ने 15 दिन में ही कर दी थी इस डायरेक्टर की छुट्टी! जानिए वजह
TV Jun 20 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
डायरेक्टर हंसल मेहता का का शॉकिंग खुलासा
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक हालिया बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो एक बार एकता कपूर ने उन्हें अपने शो से बाहर निकाल दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
एकता कपूर ने 15 दिन में ही हंसल मेहता को निकाला
मिड डे से बातचीत में हंसल मेहता ने कहा, "मैंने एकता का शो 'के स्ट्रीट पाली हिल' करने की कोशिश की। यह डेली सोप था। मैं इसे डायरेक्टर कर रहा था। 15 दिन में ही मुझे निकाल दिया गया।"
Image credits: Social Media
Hindi
एकता कपूर ने कहा- यह बेहद फिल्म जैसा हो रहा है
बकौल हंसल, "एकता बेहद विनम्र थीं। उन्होंने कहा-' सर, यह बहुत ज्यादा फिल्म जैसा हो रहा है।' यह 2005 की बात है। मुझे बेहद विनम्रता से नौकरी से निकाल दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
एकता कपूर बोलीं- सर, प्लीज आप चले जाइए
हंसल कहते हैं, "जैसा लोगों से सुना है, उसके उलट उन्होंने मुझे विनम्रता से फोन किया और कहा कि हम एक फ़ॉर्मेट फॉलो करते हैं, मैं नहीं चाहती आप ऐसा करें। इसलिए प्लीज चले जाएं।"
Image credits: Social Media
Hindi
बाद में एकता कपूर ने लॉन्च किया हंसल मेहता का करियर
हंसल के मुताबिक़, सालों बाद एकता ने ऑल्ट बालाजी के शो 'बॉस : डेड ऑर अलाइव' से स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में उनका करियर लॉन्च किया, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से चमके हंसल मेहता
हंसल मेहता को स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में फेम 'Scam 1992' से मिला, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी। वे फिलहाल इस सीरीज के तीसरे सीजन और महात्मा गांधी पर एक शो डायरेक्ट कर रहे हैं।