Hindi

एकता कपूर ने 15 दिन में ही कर दी थी इस डायरेक्टर की छुट्टी! जानिए वजह

Hindi

डायरेक्टर हंसल मेहता का का शॉकिंग खुलासा

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक हालिया बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो एक बार एकता कपूर ने उन्हें अपने शो से बाहर निकाल दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

एकता कपूर ने 15 दिन में ही हंसल मेहता को निकाला

मिड डे से बातचीत में हंसल मेहता ने कहा, "मैंने एकता का शो 'के स्ट्रीट पाली हिल' करने की कोशिश की। यह डेली सोप था। मैं इसे डायरेक्टर कर रहा था। 15 दिन में ही मुझे निकाल दिया गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

एकता कपूर ने कहा- यह बेहद फिल्म जैसा हो रहा है

बकौल हंसल, "एकता बेहद विनम्र थीं। उन्होंने कहा-' सर, यह बहुत ज्यादा फिल्म जैसा हो रहा है।' यह 2005 की बात है। मुझे बेहद विनम्रता से नौकरी से निकाल दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

एकता कपूर बोलीं- सर, प्लीज आप चले जाइए

हंसल कहते हैं, "जैसा लोगों से सुना है, उसके उलट उन्होंने मुझे विनम्रता से फोन किया और कहा कि हम एक फ़ॉर्मेट फॉलो करते हैं, मैं नहीं चाहती आप ऐसा करें। इसलिए प्लीज चले जाएं।"

Image credits: Social Media
Hindi

बाद में एकता कपूर ने लॉन्च किया हंसल मेहता का करियर

हंसल के मुताबिक़, सालों बाद एकता ने ऑल्ट बालाजी के शो 'बॉस : डेड ऑर अलाइव' से स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में उनका करियर लॉन्च किया, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से चमके हंसल मेहता

हंसल मेहता को स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में फेम 'Scam 1992' से मिला, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी। वे फिलहाल इस सीरीज के तीसरे सीजन और महात्मा गांधी पर एक शो डायरेक्ट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH Big Drama: इस वजह से अरमान को हुई जेल

Anupamaa Maha Spoiler: श्रुति ने अनुपमा-अनुज को इस हालत में पकड़ा

GHKKPM 10 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी सवी, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर

एक्टिंग के साथ-साथ इस काम से मोटी रकम कमाती हैं TV की यह 7 हसीनाएं