फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक हालिया बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो एक बार एकता कपूर ने उन्हें अपने शो से बाहर निकाल दिया था।
मिड डे से बातचीत में हंसल मेहता ने कहा, "मैंने एकता का शो 'के स्ट्रीट पाली हिल' करने की कोशिश की। यह डेली सोप था। मैं इसे डायरेक्टर कर रहा था। 15 दिन में ही मुझे निकाल दिया गया।"
बकौल हंसल, "एकता बेहद विनम्र थीं। उन्होंने कहा-' सर, यह बहुत ज्यादा फिल्म जैसा हो रहा है।' यह 2005 की बात है। मुझे बेहद विनम्रता से नौकरी से निकाल दिया गया था।
हंसल कहते हैं, "जैसा लोगों से सुना है, उसके उलट उन्होंने मुझे विनम्रता से फोन किया और कहा कि हम एक फ़ॉर्मेट फॉलो करते हैं, मैं नहीं चाहती आप ऐसा करें। इसलिए प्लीज चले जाएं।"
हंसल के मुताबिक़, सालों बाद एकता ने ऑल्ट बालाजी के शो 'बॉस : डेड ऑर अलाइव' से स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में उनका करियर लॉन्च किया, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
हंसल मेहता को स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में फेम 'Scam 1992' से मिला, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी। वे फिलहाल इस सीरीज के तीसरे सीजन और महात्मा गांधी पर एक शो डायरेक्ट कर रहे हैं।