Hindi

YRKKH Big Drama: इस वजह से अरमान को हुई जेल

Hindi

अभीरा बनी वकील

YRKKH में आए दिन तमाशे होते रहते हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा वकील बन जाती है, लेकिन संजय, अभीरा का सर्टिफिकेट खराब कर देता है और ये चीज अरमान देख लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को नहीं मिलेगा सर्टिफिकेट

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को एलएलबी का सर्टिफिकेट नहीं मिलता है और इसी वजह से उसे स्टेज से नीचे उतार दिया जाता है। पहले तो टीचर अभीरा को इंतजार करने के लिए बोलती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी परेशान

इस बीच अरमान आकर बहुत बड़ा सर्टिफिकेट अभीरा के लिए लाएगा। ये नदेखकर वहां मौजूद लोग अभीरा-अरमान के रिश्ते पर सवाल उठाएंगे। ऐसे में अभीरा का दिल टूट जाएगा और वो वहां से चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को आएगी अक्षरा की याद

इस दौरान माधव, अरमान को गिरफ्तार कर लेगा। वहीं ये सब पौदार फैमिली संजय के वीडियो कॉल पर देख लेगी। वहीं अभीरा भी घर जाकर अक्षरा को याद करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान को छुड़ाने नहीं जा पाएगी अभीरा

तभी उसे कृष से पता चलेगा कि अरमान गिरफ्तार हो गया। ऐसे में वो उसे छुड़ाने जाएगी, लेकिन माधव उसे नहीं जाने देगा। वहीं रूही भी पौदार हाउस अपना सामान लेने पहुंच जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

तब रूही को पता चलेगा कि अरमान गिरफ्तार हो गया है। ये सुनकर वो सीधा अरमान से मिलने जाएगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान को जेल से कौन छुड़ाएगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Spoiler: श्रुति ने अनुपमा-अनुज को इस हालत में पकड़ा

GHKKPM 10 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी सवी, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर

एक्टिंग के साथ-साथ इस काम से मोटी रकम कमाती हैं TV की यह 7 हसीनाएं

TRP Report: TMKOC ने बनाई टॉप 5 में जगह, GHKKPM का हुआ बुरा हाल