YRKKH में आए दिन तमाशे होते रहते हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा वकील बन जाती है, लेकिन संजय, अभीरा का सर्टिफिकेट खराब कर देता है और ये चीज अरमान देख लेता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को नहीं मिलेगा सर्टिफिकेट
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को एलएलबी का सर्टिफिकेट नहीं मिलता है और इसी वजह से उसे स्टेज से नीचे उतार दिया जाता है। पहले तो टीचर अभीरा को इंतजार करने के लिए बोलती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा होगी परेशान
इस बीच अरमान आकर बहुत बड़ा सर्टिफिकेट अभीरा के लिए लाएगा। ये नदेखकर वहां मौजूद लोग अभीरा-अरमान के रिश्ते पर सवाल उठाएंगे। ऐसे में अभीरा का दिल टूट जाएगा और वो वहां से चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को आएगी अक्षरा की याद
इस दौरान माधव, अरमान को गिरफ्तार कर लेगा। वहीं ये सब पौदार फैमिली संजय के वीडियो कॉल पर देख लेगी। वहीं अभीरा भी घर जाकर अक्षरा को याद करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान को छुड़ाने नहीं जा पाएगी अभीरा
तभी उसे कृष से पता चलेगा कि अरमान गिरफ्तार हो गया। ऐसे में वो उसे छुड़ाने जाएगी, लेकिन माधव उसे नहीं जाने देगा। वहीं रूही भी पौदार हाउस अपना सामान लेने पहुंच जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
तब रूही को पता चलेगा कि अरमान गिरफ्तार हो गया है। ये सुनकर वो सीधा अरमान से मिलने जाएगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान को जेल से कौन छुड़ाएगा।