Hindi

GHKKPM Maha Twist: लीप के बाद यह होगी शो की कहानी

Hindi

मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो

गुम है किसी के प्यार में जल्द ही 7 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें लीप के बाद की कहानी बताई गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

स्कूल टीचर के रूप में नजर आई सवी

इस प्रोमो में सवी एक स्कूल टीजर के रूप में नजर आ रही है और वो स्कूल में एक बच्ची का ध्यान रख रही है। प्रोमो में दिखाया गया है कि उस बच्ची के पापा उसे स्कूल से लेट लेने आए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स सुनाएगा सवि को खरी खोटी

ऐसे में सवी छोटी बच्ची के पापा को बोलेगी कि अपनी बेटी को लेना अपने पहले सबसे पहला काम होना चाहिए था। इस पर सवी को जवाब मिलता है कि मेरी बेटी टीचर हो मां बनने की कोशिश मत करो।

Image credits: Social Media
Hindi

ये होंगे शो के लीड

ये सुनकर सवी चुप हो जाएगी। बता दें कि शो में सवि का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। वहीं यह शख्स कोई और नहीं हितेश भारद्वाज होते हैं, जो भाविका शर्मा के अपोजिट नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में इन सेलेब्स की हुई छुट्टी

आपको बता दें गुम है किसी के प्यार में से कई सारे कलाकारों की छुट्टी हो गई है, जिसमें शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। ऐसे में फैंस इस लीप से खुश नहीं हैं।

Image credits: Social Media

एकता कपूर ने 15 दिन में ही कर दी थी इस डायरेक्टर की छुट्टी! जानिए वजह

YRKKH Big Drama: इस वजह से अरमान को हुई जेल

Anupamaa Maha Spoiler: श्रुति ने अनुपमा-अनुज को इस हालत में पकड़ा

GHKKPM 10 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी सवी, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर