गुम है किसी के प्यार में जल्द ही 7 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें लीप के बाद की कहानी बताई गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्कूल टीचर के रूप में नजर आई सवी
इस प्रोमो में सवी एक स्कूल टीजर के रूप में नजर आ रही है और वो स्कूल में एक बच्ची का ध्यान रख रही है। प्रोमो में दिखाया गया है कि उस बच्ची के पापा उसे स्कूल से लेट लेने आए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स सुनाएगा सवि को खरी खोटी
ऐसे में सवी छोटी बच्ची के पापा को बोलेगी कि अपनी बेटी को लेना अपने पहले सबसे पहला काम होना चाहिए था। इस पर सवी को जवाब मिलता है कि मेरी बेटी टीचर हो मां बनने की कोशिश मत करो।
Image credits: Social Media
Hindi
ये होंगे शो के लीड
ये सुनकर सवी चुप हो जाएगी। बता दें कि शो में सवि का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। वहीं यह शख्स कोई और नहीं हितेश भारद्वाज होते हैं, जो भाविका शर्मा के अपोजिट नजर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में इन सेलेब्स की हुई छुट्टी
आपको बता दें गुम है किसी के प्यार में से कई सारे कलाकारों की छुट्टी हो गई है, जिसमें शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। ऐसे में फैंस इस लीप से खुश नहीं हैं।