GHKKPM Big Spoiler: 7 साल के लीप के बाद इतनी बदल जाएगी सवी की जिंदगी
TV Jun 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
7 साल बाद सवी बनी टीचर
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी अब 7 साल आगे बढ़ चुकी हैं। लीप के बाद सवी टीचर बन गई है। वहीं ईशा, सवी का ध्यान रखती है और उसे अपनी दुनिया बताती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा कराएगी सवी की दूसरी शादी
इसके बाद ईशा, शैफाली का इंतजार करेगी, जो सवी के लिए रिश्ते लेकर आएगी, जिसको लेकर शांतनु उससे पूछेगा कि क्या उसको लगता है कि शैफाली, सवी के लिए सही रिश्ता बताएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशा को होगी तकलीफ
ऐसे में ईशा कहेगी कि शैफाली सवी के लिए एक अच्छा रिश्ता जरूर बताएगी। इतनी देर में तेज आवाज में म्यूजिक बजने लगेगा जिससे ईशा को तकलीफ होगी, शांतनु आवाज कम करवा कर ईशा को संभालेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे हुई थी ईशान की मौत
तेज आवाज की वजह से ईशा को एक बार फिर वही मंजर याद आएगा, जो सात साल पहले भोसले कॉलेज में भंवर पाटिल ने सवी से शादी करने के लिए किया था, जिसमें ईशान की मौत हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स ढूंढ रहा सवी का लड़का
वहीं शांतनु, ईशा को संभालने की कोशिश करेगा। इसी बीच शैफाली का फोन आएगा और वो बाताएगी कि वो एक लड़के को देखने जा रही है, जो सवी के लिए काफी अच्छा हो सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा पूरा करेगी ईशान से किया वादा
ईशा बेटे ईशान को दिया हुआ वादा पूरा करना चाहती है। फिर ईशा, सवी को कॉल करेगी और उसको रिश्ते के बारे में बताएगी। सवी पूछेगी कि क्या ईशा ने उसको ये बताया कि वो विधवा है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसी बीच सवी, ईशान को याद करेगी। हालांकि, अब दिखाया जाएगा कि सवी की जिदंगी में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है, जो शो का लीड हीरो होगा।