Hindi

गाली दो, Bigg Boss में एंट्री लो ! Vada Pav Girl पर बरसी ये एक्ट्रेस

Hindi

21 जून से Bigg Boss OTT 3 स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल कपूर हो चुके ट्रोल

इस बार सलमान खान को अनिल कपूर ने रिप्लेस किया है। हालांकि फैंस को उनकी होस्टिंग कुछ खास जंच नहीं रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

देवोलीना भट्टाचार्जी के निशाने पर कंटस्टेंट

Bigg Boss की एक्स कंटस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो के लिए कंटस्टेंट के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।

Image credits: insta- devoleena
Hindi

देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा पोस्ट

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देवोलीना ने बिना किसी नाम लिए एक नोट पोस्ट किया। इसे देखकर लग रहा है कि वे वडा पाव गर्ल यानि चंद्रिका दीक्षित की बात कर रही हैं ।

Image credits: insta- devoleena
Hindi

बिग बॉस में एंट्री बुई बेहद आसान

देवोलीना ने पोस्ट में लिखा है, अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि बिगबॉस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है । तो उनके लिए खुशखबरी है ।

Image credits: insta- devoleena
Hindi

चिल्लाचोट मचायो बिग बॉस में एंट्री पाओ

देवोलीना ने आगे कहा कि अब सब कुछ बदल गया है, बस सड़क पर खड़े होकर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाओ, गाली बको, बस हो गया ।

Image credits: instagram
Hindi

देवोलीना ने कसा तंज भरे लहज़े में कहा

अब हालात देखकर मैं कन्फर्म कर रही हूं कि लगातार एक महीने तक चिल्लाऊंगी, झगड़ा करूंगी, 1-2 थप्पड़ जड़ दूंगी, पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा जिसकी आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे।'

Image credits: instagram

लीप के बाद GHKKPM को मिली ये जगह, TRP में टॉप 10 शोज में हुई हेर फेर

YRKKH Twist: ऐसे घायल होगा अरमान, बेहोशी में अभीरा को बताएगा यह सच्चाई

Bigg Boss OTT से KBC तक, जानिए कौन हैं भारत के सबसे महंगे रियलिटी शो?

GHKKPM Big Spoiler: 7 साल के लीप के बाद इतनी बदल जाएगी सवी की जिंदगी