21 जून से Bigg Boss OTT 3 स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिल कपूर हो चुके ट्रोल
इस बार सलमान खान को अनिल कपूर ने रिप्लेस किया है। हालांकि फैंस को उनकी होस्टिंग कुछ खास जंच नहीं रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
देवोलीना भट्टाचार्जी के निशाने पर कंटस्टेंट
Bigg Boss की एक्स कंटस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो के लिए कंटस्टेंट के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।
Image credits: insta- devoleena
Hindi
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा पोस्ट
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देवोलीना ने बिना किसी नाम लिए एक नोट पोस्ट किया। इसे देखकर लग रहा है कि वे वडा पाव गर्ल यानि चंद्रिका दीक्षित की बात कर रही हैं ।
Image credits: insta- devoleena
Hindi
बिग बॉस में एंट्री बुई बेहद आसान
देवोलीना ने पोस्ट में लिखा है, अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि बिगबॉस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है । तो उनके लिए खुशखबरी है ।
Image credits: insta- devoleena
Hindi
चिल्लाचोट मचायो बिग बॉस में एंट्री पाओ
देवोलीना ने आगे कहा कि अब सब कुछ बदल गया है, बस सड़क पर खड़े होकर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाओ, गाली बको, बस हो गया ।
Image credits: instagram
Hindi
देवोलीना ने कसा तंज भरे लहज़े में कहा
अब हालात देखकर मैं कन्फर्म कर रही हूं कि लगातार एक महीने तक चिल्लाऊंगी, झगड़ा करूंगी, 1-2 थप्पड़ जड़ दूंगी, पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा जिसकी आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे।'