लाहौर में बैठकर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिखा दी औकात, कहा- 26/11 के आतंकवादी ना नॉर्वे से आए-ना मिस्र से, वो आज भी आपके यहां घूम रहे हैं..

लाहौर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान, जावेद अख्तर ने 26/11 के मुंबई हमलों पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है, गीतकार ने साफ कहा कि हमलों से जुड़े आतंकवादी अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।

Rupesh Sahu | Published : Feb 21, 2023 11:02 AM IST / Updated: Feb 21 2023, 05:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । राइटर- गीतकार जावेद अख्तर अक्सर ट्रोलर्स के निशान पर होते हैं। उन्हें एक धर्म विशेष का पक्ष लेने का आरोप लगता रहा है । हालांकि जावेद अख्तर अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने की बात कहते आए  हैं। हाल ही में लाहौर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान, जावेद अख्तर ने 26/11 के मुंबई हमलों पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है, गीतकार ने साफ कहा कि हमलों से जुड़े आतंकवादी अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।

मशहूर शायर ने  पाकिस्तान में रहते हुए पाकिस्तान को कड़ी  फटकार लगाई है। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के साजिश रचने वालों के खिलाफ पाकिस्तान ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। जबकि भारत कई मर्तबा इस बारे में आपत्ति जता चुका है।

लता मंगेशकर को कभी नहीं बुलाया पाकिस्तान 

मुंबई में 26/11 के हमलों को याद करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, "हम सभी ने देखा कि मुंबई पर किस तरह हमला हुआ था। वे (आतंकवादी) अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं।" अख्तर ने यह भी कहा कि भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों नुसरत फतेह अली खान और मेंहदी हसन के लिए कई बड़े आयोजन किए थे, बावजूद इसके पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।

अख्तर हाल ही में प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लाहौर में थे।  इस दौरान कथित तौर पर दर्शकों में से एक व्यक्ति ने उनसे पूछा, "आप कई बार पाकिस्तान आए हैं। जब आप यहां से वापस जाते हैं, तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि यहां भी अच्छे लोग हैं?"

 

 

पाक दर्शक के सवाल पर लगा दी क्लास

इस पर जावेद अख्तर ने करारा जवाब दिया, 'हम एक-दूसरे को दोष न दें, इससे मुद्दों का हल नहीं निकलेगा। हमने देखा कि कैसे मुंबई पर हमला किया गया । वे (आतंकवादी) न तो नॉर्वे से आए और न ही मिस्र से। वे अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं। हम भारतीयों ने इसके खिलाफ शिकायत की है।

उन्होंने आगे कहा, "हमने नुसरत और मेंहदी हसन के लिए बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी की लेकिन आपके देश में लता मंगेशकर का कोई प्रदर्शन कभी आयोजित नहीं किया गया।"

26/11 मुंबई अटैक

26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री रास्ते से मुंबई में घुस गए थे। इस दौरान सभी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की हत्या कर दी थी, आतंकियों ने करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग घायल हो गए थे ।

ये भी पढ़ें - 

रणबीर कपूर ने ऑफर की थी इतनी महंगी शराब, सौरभ शुक्ला ने पिलाई थी ओल्ड मोंक

Share this article
click me!