रणबीर कपूर ने ऑफर की थी इतनी महंगी शराब, सौरभ शुक्ला ने पिलाई थी ओल्ड मोंक

सौरभ शुक्ला ने लेह में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर के साथ महंगी रम पीने की बात कही है । एक्टर ने पुराने दिनों को याद किया किस तरह लेह में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने उन्हें 30,000 प्रति बोतल की महंगी रम ऑफर की थी ।

Rupesh Sahu | Published : Feb 21, 2023 7:07 AM IST / Updated: Feb 21 2023, 02:54 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । सौरभ शुक्ला ( Saurabh Shukla ) को लेह में एक शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने बेहद महंगी रम पिलाई थी । इसकी एक बोतल की कीमत 30000 रुपए थी । सौरभ ने यह भी कहा कि बदले में उन्होंने रणबीर को ओल्ड मॉन्क पिलाई थी ।  सौरभ शुक्ला ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि  लेह में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने उन्हें 30,000 प्रति बोतल की महंगी रम ऑफर की थी । 

 

सौरभ शुक्ला ने रणबीर के साथ जग्गा जासूस जैसी फिल्मों में काम किया है। सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला ने लेह में शमशेरा (2021) की शूटिंग के दौरान    एक घटना को याद करते  हुए बतायाा किस तरह ले  को- एक्टर के साथ ड्रिंक शेयर करते थे । एक नए इंटरव्यु में, सौरभ ने कहा कि रणबीर और नागार्जुन, जिन्होंने  ब्रह्मास्त्र - भाग एक शिव में एक साथ काम किया था, सबने एक दूसरे के साथ ड्रिंक का आनंद लिया था । 

रणबीर कपूर को की थी ओल्ड मोंक ऑफर 

सौरभ शुक्ला ने यह भी कहा कि उन्होंने रम की बोतल खत्म करने के बाद रणबीर कपूर ओल्ड मोंक को ऑफर किया था । उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर ओल्ड मॉन्क और कोक पीते हैं, यह कहते हुए कि उन्हें यह पसंद है क्योंकि यह 'हर जगह मिल जाती  है और सबसे सस्ता है'।

अनफिल्टर्ड बाय समदीश के लेटेस्ट एपिसोड में सौरभ शुक्ला से पूछा गया कि वह क्या ड्रिंक करते हैं, तो उन्होंने कहा, 'रम एंड कोक'। सस्ते होने की वजह वह ओल्ड मॉन्क को सबसे ज्यादा कैसे पसंद करते हैं, इस बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा, "मैंने बहुत महंगी रम भी पी थी, जो तीस हज़ार रुपये की एक बोतल आती है । मुझे वो रणबीर कपूर ने पिलाई थी, उसको नागार्जुन ने पिलाई थी।"

खुद रणबीर कपूर ने की थी महंगी शराब ऑफर 

यह पूछे जाने पर कि क्या रणबीर ने पहले ही उसे लगभग खाली बोतल ऑफर की थी, सौरभ ने कहा, 'खाली करके लाने का क्या मतलब है ? दरअसल मैंने कहा ओल्ड मॉन्क तो पियोगे तो उसने कहा, 'सर मैं आपको पिलाता हूं'। फिर हम दोनों ने खूब पी, इसके वह वो बोला की 'सर थोड़ी कम पड़ गई'। मैंने भी कहा हां, इसके बाद तो मैंने कहा 'ओल्ड मोंक पियाओगे' ? 'बोला 'हां सर पियूंगा ।' कहा 'मैं तुम्हें कुछ अच्छा पिलाता हूं। हम दोनों ने बहुत पी लिया, और बोतल खत्म होने के बाद, उसने कहा कि यह कम है। फिर मैंने उससे पूछा कि क्या वह ओल्ड मोंक पीएगा, उसने कहा हां और फिर मैंने उसे ओल्ड मोंक पिलाया ।"

सौरभ शुक्ला का वर्क फ्रंट

सौरभ शुक्ला ने नायक : द रियल हीरो ( Nayak : The Real Hero), लक बाय चांस और जॉली एलएलबी (Luck By Chance, Jolly LLB), जैसी कई फिल्मों में काम किया है। पिछले साल उन्हें शमशेरा, दृश्यम 2 और भेड़िया में देखा गया था।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी