शिवसेना विधायक के बेटे ने कैसे की बदसलूकी? पुलिस शिकायत दर्ज कराकर सोनू निगम ने सुनाई आपबीती

सोनू निगम ने चेम्बूर, मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपने साथ हुई बदसलूकी मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी शिवसेना विधायक का बेटा बताया जा रहा है। दूसरी ओर शिवसेना ने किसी भी तरह के असॉल्ट के मामले से इनकार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जब चेम्बूर (मुंबई) इलाके में सोनू का कॉन्सर्ट चल रहा था, उसी वक्त उद्धव ठाकरे की शिवसेना के एक लोकल विधायक के बेटे ने सिंगर उनके दोस्तों और मैनेजर सायरा के साथ बदसलूकी की। कथिततौर पर विधायक का बेटा सोनू निगम के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था। इस मंशा के साथ अपने कुछ साथियों के साथ वह स्टेज पर चला गया। इसके बाद उस आदमी ने सोनू की मैनेजर से स्टेज पर उतरने को कहा और जब सोनू मंच से उतरने लगे तो उसने उन्हें स्टेज की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया। घटना के बाद सोनू निगम चेम्बूर पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर बताया जा रहा है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

Latest Videos

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स और उसके साथियों को सोनू निगम के साथ बदसलूकी करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है इस शख्स ने सिर्फ सोनू ही नहीं, उनके दोस्त हरि और रब्बानी को भी धक्का दिया। घटना के बारे में बताते हुए सोनू निगम ने एक बातचीत में कहा, "कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था, जब एक आदमी ने मुझे पकड़ा। उसके बाद उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया, जो मेरे बचाव में आए थे। इसके बाद मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा।"

 

रब्बानी मर भी सकता था : निगम

सोनू ने आगे कहा, "रब्बानी को जिस तरह से धक्का दिया गया था, उसे देखते हुए अगर वहां लोहे की राडें पड़ी होतीं तो वह मर भी सकता था। आप वीडियो देख सकते हैं। यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था।" बता दें कि रब्बानी सोनू निगम के मेंटर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बेटे हैं। 

सोनू ने इसलिए दर्ज कराई शिकायत

सोनू ने अपने बयान में यह भी साफ़ किया कि उन्होंने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के इरादे से शिकायत दर्ज कराई है। वे कहते हैं, "मैं कंप्लेंट दर्ज कराई है, ताकि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीरें लेने की कोशिश करने वाले लोग इसके नतीजे के बारे में सोचें कि कितना हंगामा होता है, धक्क्का-मुक्की होती है।"

पुलिस को नहीं मिले कोई सबूत

मामले की शिकायत के बारे में बताते हुए डीसीपी राजपूत ने बताया, "सोनू निगम पर कुछ लोगों ने हमला किया। मैंने सोनू जी से बात की है। फिलहाल इस मामले में कोई सबूत नहीं मिल सके। आरोपी या तो सेल्फी लेना चाहता था या फिर मीडिया में पब्लिसिटी चाहता था। हम मामले की जांच करेंगे।"

शिवसेना का रिएक्शन आया सामने

इस बीच मामले में शिवसेना का बयान भी सामने आ गया है। पार्टी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि विधायक का बेटा सोनू निगम के साथ सेल्फी लेना चाहता था, लेकिन सोनू का बॉडीगार्ड उसे नहीं जानता था। इस वजह से उसने उसे रोक लिया। बकौल प्रियंका, "बाद में बॉडीगार्ड और विधायक के बेटे के बीच मामूली झड़प हुई, जिसकी वजह से एक या दो लोग स्टेज से गिर गए। एमएलए की बेटी (जो बीएमसी की पूर्व कॉर्पोरटर भी है) ने मामले में दखल दिया और उन्हें रोक लिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इसलिए यह असॉल्ट का केस नहीं है।"

और पढ़ें…

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली 'कांतारा' के दूसरे पार्ट में हो सकती है रजनीकांत की एंट्री, जानिए अपडेट

'संघर्ष 2' के लिए खेसारी लाल यादव ने ऐसे बनाई अपनी बॉडी, हर दिन इतने घंटे जिम में बहाया पसीना

खुद को स्वरा भास्कर का भाई बताने पर भड़के उनके पति फवाद अहमद, ट्विटर पर ऐसे निकाली भड़ास

3 दिन में ओरिजिनल फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन बराबर भी नहीं कमा सकी 'शहजादा', इतनी रही कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा