यामी गौतम ने शो में की नकल तो कंगना रनौत ने दिया जवाब, पुराने वीडियो पर दो एक्ट्रेस आईं आमने- सामने !

Published : Feb 20, 2023, 10:15 PM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 10:37 PM IST
Yami Gautam,Kangana Ranaut

सार

इस वीडियो को देखने के बाद कंगना ने यामी को 'शरारती' बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उन्हें रियल लाइफ में अपनी छाप छोड़ते हुए देखना चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज यानि 20 फरवरी को यामी गौतम के एक पुराने वीडियो पर रिएक्शन दिया है। दरअसल साल 2019 में यामी ने बाबा की चौकी शो में कंगना की आवाज की नकल करने की कोशिश की थी । इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए यामी को नॉटी बताया है। cइस वीडियो को देखने के बाद कंगना ने यामी को 'शरारती' बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उन्हें रियल लाइफ में अपनी छाप छोड़ते हुए देखना चाहती हैं।

यामी ने कंगना की मिमिक्री

वीडियो में यामी गौतम ब्लू, व्हाइट और ब्लैक स्ट्राइप्ड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं । उन्होंने कंगना की मिमिक्री करते हुए उनके अंदाज़ में बोलने की कोशिश की और कहा, “देखिए बाबा मैं चाहती हूं कि अगली फिल्म में हम साथ काम करें, पर स्क्रिप्ट जो है, और जो रोल है वो अच्छा होना चाहिए। करेंगे आप ?

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर किया रिएक्ट

वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "नॉटी गर्ल, अगली बार जब हम मिलेंगे तो मैं तुमसे ऐसा करवाऊंगी।" यामी अपनी फिल्म बाला के प्रमोशन के लिए को-आर्टिस्ट आयुष्मान खुराना के साथ शो में दिखाई दी थीं। अमर कौशिक के डायरेक्शनमें बनी यह मूवी 8 नवंबर, 2019 को रिलीज हुई थी।

 

यामी और कंगना के बीच वीडियो को लेकर हुआ रिप्लाई

यामी गौतम ने कंगना रनौत के इस रिएक्शन पर अपना रिप्लाई दिया है। कंगना के इस कॉमेन्ट के जवाब में यामी ने पोस्ट को फिर से शेयर किया। उन्होंने कंगना से कहा, "हाहा.. ओह गॉड, मुझे यकीन है कि अगर मुझे आपके सामने यह करना है तो मैं जरुर गड़बड़ करूंगी । Only out of sheer love & admiration.”। बता दें कि कंगना और यामी दोनों के बीच अच्छी रिलेशनशिप है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते देखे जाते हैं। दोनों हिमाचल प्रदेश के रहने वाली हैं।

लॉस्ट में यामी को मिली तारीफ

इस बीच, यामी की नई रिलीज लॉस्ट की चर्चाएं तेज हो गई हैं । अनिरुद्ध रॉय चौधरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वे एक जर्नलिस्ट के किरदार में हैं, कोलकाता बेस्ड स्टोरी में एक युवक के लापता होने के बाद उसकी तलाश में जुटती हैं । फिल्म में यामी गौतम के अलावा तुषार पांडे, पंकज कपूर, नील भूपालम, राहुल खन्ना और पिया बाजपेयी भी हैं। इसका प्रीमियर Zee5 पर 16 फरवरी को हुआ । उनके पास सनी कौशल और अक्षय कुमार-स्टारर OMG 2 - ओह माय गॉड के साथ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग चोर निकल के भागा है, भी है।

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वहीं कंगना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें पी वसु की चंद्रमुखी 2, पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी, तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा और द अवतार: सीता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - 

हार्दिक पंड्या, Natasa Stankovic ने शेयर की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की अनदेखी तस्वीरें, देखें शानदार लुक

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी