शाहरुख खान ने बॉलीवुड से रिटायरमेंट पर दिया जवाब, #AskSRK में आर्यन, सुहाना खान पर भी की बात

शाहरुख खान ने #AskSRK में अपने फैंस के साथ अपनी फिल्मों, फैमिली मेंबर - गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान से लेकर अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan replied on retirement from Bollywood । बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ अपनी फिल्मों, फैमिली मेंबर - गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान से लेकर अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की है । सोमवार यानि 20 फरवरी को ट्विटर पर शाहरुख ने कहा, 'अब तक बहुत अच्छा...#पठान सालों से हम #AskSRK कर रहे हैं, चलिए आज एक ऐसा करते हैं, जहां सवाल स्वीट, अप्रासंगिक और मजेदार हों, शायद वह भी जो आप 15 मिनट के लिए #DontAskSRK करें। इस दौरान कुछ बुरा नहीं, कोई पर्सनल मेनर्स नहीं हो, Let’s go !!

 

Latest Videos

 

रिटायरमेंट पर खुलकर बोले एसआरके

किंग खान से जब एक फैन से पूछा कि, 'आपके रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में क्या बड़ा होगा, इसके बारे में शाहरुख ने जवाब दिया, "मैं एक्टिंग से कभी रिटायर नहीं होऊंगा...मुझे निकाल दिया जाएगा...और शायद तब भी मैं और अधिक जोश से भरकर वापस आऊंगा !!" वहीं एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख से सबसे फेवरेट सीन के बारे में पूछा, इस पर किंग खान ने कहा, "अमर अकबर एंथनी में मिस्टर बच्चन...'मैंने दो मारा भाई पर सॉलिड मारा ना...'।"

संकट को इस तरह  करते हैं डील 

वहीं एक व्यक्ति ने पूछा कि वह इतना कूल माइंडेड कैसे रहते हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया, "मैंने किसी से सुना है कि संकट में अपना आपा खोना एक और संकट खड़ा करने का एक अच्छा तरीका है !! ज़ीरो (2018) के बाद अपने हालिया ब्रेक के बारे में एक फैंस को जवाब देते हुए, शाहरुख ने कहा, "मैं बस घर पर बैठ गया और सभी फिल्में देखीं, जिससे मैं फिर से दर्शक बन सकूं और फिल्म मेकर न बन सकूं।"

पत्नी को बनाया बेहद खाल 

एक फैंस ने उनसे पूछा कि "बचपन में आप लंबे समय तक किस पर विश्वास करते थे?" इस पर उन्होंने जवाब दिया, "रियल में मुझे याद नहीं है ... लेकिन मेरे दो बच्चे आर्यन और सुहाना हमेशा सोचते थे कि दुनिया में हर कोई टीवी पर काम करता है क्योंकि उन्होंने हमारे सभी दोस्तों को टीवी पर देखा है।" एक फैन ने जब उनसे अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज पूछा तो उन्होंने कहा, 'गौरी का दिल और दिमाग सबसे सरल है।

 

ये भी पढ़ें-

आभा पॉल कैसे बन गई सेक्सी गर्ल, XXX Star ने वेब सीरीज में कई बार की गंदी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts