दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से चुकी 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म, देखें विनर्स की लिस्ट

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2023 के अंतर्गत रेखा और हरिहरन को फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया गया, जबकि अलिया भट्ट, रणबीर कपूर, वरुण धवन और ऋषभ शेट्टी जैसे स्टार्स को भी अवॉर्ड मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2023 ( Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2023) का अनाउंसमेंट सोमवार रात मुंबई में किया गया। इस दौरान साउथ इंडियन फिल्मों का दबदबा रहा, लेकिन 2022 की सबसे ज्यादा कमाई (लगभग 1255 करोड़ रुपए) करने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' किसी भी कैटेगरी में कोई अवॉर्ड नहीं जीत सकी। बॉलीवुड से 'द कश्मीर फाइल्स' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने सबसे ज्यादा दो-दो अवॉर्ड अपने नाम किए, जबकि टीवी सीरियल्स में अनुपमा, नागिन और 'इश्क में मरजावां' ने बाजी मारी। देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट...

बेस्ट फिल्म : द कश्मीर फाइल्स

Latest Videos

फिल्म ऑफ़ द ईयर : RRR

बेस्ट एक्टर : रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा)

बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)

क्रिटिक बेस्ट एक्टर : वरुण धवन (भेड़िया)

क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस : विद्या बालन (जलसा)

बेस्ट डायरेक्टर : आर. बाल्की (चुप)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : पी.एस विनोद (विक्रम वेधा)

बेस्ट प्रोमोसिंग एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर :मनीष पॉल (जुग जुग जियो)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): सचेत टंडन (मैया मेनू- जर्सी)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) : नीति मोहन (मेरी जान- गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्ट वेब सीरीज : रूद्र : द एज ऑफ़ डार्कनेस

मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ़ द ईयर : अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)

टीवी सीरीज ऑफ़ द ईयर : अनुपमा

बेस्ट एक्टर इन अ टीवी सीरियल : जैन इमाम (फ़ना- इश्क में मरजावां)

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ टीवी सीरियल : तेजस्वी प्रकाश (नागिन)

दादा साहम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 (आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन द फिल्म इंडस्ट्री) : हरिहरन

दादा साहम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 (आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन द फिल्म इंडस्ट्री) : रेखा

सेरेमनी में पहुंचे कई सेलेब्स

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की सेरेमनी में अनुपम खेर, रेखा, आलिया भट्ट, ऋषभ शेट्टी, वरुण धवन, श्रेयस तलपड़े, रोनित रॉय, दल्कीर सलमान, श्रिया सरन, जिम सर्भ और मोहित चौहान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। सेरेमनी की केई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

और पढ़ें…

शिवसेना विधायक के बेटे ने कैसे की बदसलूकी? पुलिस शिकायत दर्ज कराकर सोनू निगम ने सुनाई आपबीती

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली 'कांतारा' के दूसरे पार्ट में हो सकती है रजनीकांत की एंट्री, जानिए अपडेट

'संघर्ष 2' के लिए खेसारी लाल यादव ने ऐसे बनाई अपनी बॉडी, हर दिन इतने घंटे जिम में बहाया पसीना

खुद को स्वरा भास्कर का भाई बताने पर भड़के उनके पति फवाद अहमद, ट्विटर पर ऐसे निकाली भड़ास

Share this article
click me!

Latest Videos

'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'