
स्क्रीन राइटर, गीतकार, शायर और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट जावेद अख्तर ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना खुदा से की है। उनकी मानें तो देश के पीएम खुदा से बेहतर हैं। उनका बयान लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। दरअसल, 80 साल के जावेद अख्तर शनिवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मौजूद थे और इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी के साथ खुदा के अस्तित्व को लेकर उनकी परिचर्चा चल रही थी। दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह परिचर्चा द लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ दिवेदी ने होस्ट की, जो लगभग 2 घंटे चली। इसका विषय था, 'क्या खुदा का अस्तित्व है?' जावेद अख्तर जो खुद को नास्तिक बताते हैं, ने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी से बहस की और यह साबित करने की कोशिश की कि खुदा का अस्तित्व नहीं है। जावेद ने इस दौरान उन्होंने गाजा युद्ध का उदाहरण दिया और कहा कि वहां जो तबाही हुई, उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर खुदा सभी जगह मौजूद हैं तो गाजा भी होंगे, फिर वे यह तबाही क्यों नहीं रोक सके।
जावेद अख्तर ने अपने बयान में कहा, "45 हजार बच्चे, जिनकी उम्र 10 साल से भी कम थी, वो गाजा में मरे हैं। भूख से कालाहांडी (ओड़िसा का एक जिला) में बच्चे मरते हैं और डिप्थीरिया से से मरते हैं। डिप्थीरिया अजीब मर्ज है। गले में जाली बनना शुरू होती है, बच्चा नीला हो जाता है। गरीब का बच्चा।" जावेद अख्तर ने आगे सवाल उठाया और कहा कि अगर खुदा वाकई है और हर दिन की जिंदगी में दखलंदाजी करता है तो वह यह सब (तबाही) देख रहा है। वे कहते हैं, “तो जब मैं दुनिया देखता हूं तो मेरे दिल में उसके लिए कोई इज्ज़त नहीं रह जाती। ये क्या कर रहे हो तुम? तुम पावरफुल हो, सर्वशक्तिमान हो, सर्वव्याप्त हो, तुम तो वहां गाजा में रहे होगे ना? तुम हर जगह हो। तुम देख रहे थे कि बच्चे की कैसे धज्जियां उड़ गईं। तुम देख रहे थे और तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारे अस्तित्व पर यकीन करूं।: उन्होंने आगे हंसते हुए कहा, ”अरे यार इससे अच्छे तो हमारे प्राइम मिनिस्टर हैं...कुछ तो ख्याल करते हैं।"
जावेद अख्तर के तर्क पर मुफ्ती इस्माइल नदवी ने जवाब दिया कि इंसान के साथ होता है, वह उसके कर्मों की बदौलत होता है। उन्होंने कहा कि खुदा ने बुराई बनाई है, लेकिन वह खुद बुरा नहीं है। उनके मुताबिक़, लोग अपनी निजी आजादी का गलत इस्तेमाल करते हैं और हिंसा, रेप जैसे क्राइम करते हैं। इससे खुदा का कुछ लेना-देना नहीं है।