'खुदा से बेहतर हमारे प्रधानमंत्री...', पीएम मोदी को लेकर क्या कह गए जावेद अख्तर?

Published : Dec 22, 2025, 08:37 AM IST
Javed Akhtar PM Modi

सार

जावेद अख्तर ने दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मुफ्ती शमाइल नदवी से 'खुदा का अस्तित्व' पर बहस में गाजा तबाही का उदाहरण देकर कहा कि खुदा से बेहतर हमारे पीएम हैं, कुछ ख्याल तो रखते हैं। नास्तिक अख्तर ने बच्चों की मौत पर सवाल उठाए।  

स्क्रीन राइटर, गीतकार, शायर और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट जावेद अख्तर ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना खुदा से की है। उनकी मानें तो देश के पीएम खुदा से बेहतर हैं। उनका बयान लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। दरअसल, 80 साल के जावेद अख्तर शनिवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मौजूद थे और इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी के साथ खुदा के अस्तित्व को लेकर उनकी परिचर्चा चल रही थी। दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जावेद अख्तर ने उठाया गाजा हिंसा पर सवाल

यह परिचर्चा द लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ दिवेदी ने होस्ट की, जो लगभग 2 घंटे चली। इसका विषय था, 'क्या खुदा का अस्तित्व है?' जावेद अख्तर जो खुद को नास्तिक बताते हैं, ने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी से बहस की और यह साबित करने की कोशिश की कि खुदा का अस्तित्व नहीं है। जावेद ने इस दौरान उन्होंने गाजा युद्ध का उदाहरण दिया और कहा कि वहां जो तबाही हुई, उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर खुदा सभी जगह मौजूद हैं तो गाजा भी होंगे, फिर वे यह तबाही क्यों नहीं रोक सके।

क्या है जावेद अख्तर का पूरा बयान

जावेद अख्तर ने अपने बयान में कहा, "45 हजार बच्चे, जिनकी उम्र 10 साल से भी कम थी, वो गाजा में मरे हैं। भूख से कालाहांडी (ओड़िसा का एक जिला) में बच्चे मरते हैं और डिप्थीरिया से से मरते हैं। डिप्थीरिया अजीब मर्ज है। गले में जाली बनना शुरू होती है, बच्चा नीला हो जाता है। गरीब का बच्चा।" जावेद अख्तर ने आगे सवाल उठाया और कहा कि अगर खुदा वाकई है और हर दिन की जिंदगी में दखलंदाजी करता है तो वह यह सब (तबाही) देख रहा है। वे कहते हैं, “तो जब मैं दुनिया देखता हूं तो मेरे दिल में उसके लिए कोई इज्ज़त नहीं रह जाती। ये क्या कर रहे हो तुम? तुम पावरफुल हो, सर्वशक्तिमान हो, सर्वव्याप्त हो, तुम तो वहां गाजा में रहे होगे ना? तुम हर जगह हो। तुम देख रहे थे कि बच्चे की कैसे धज्जियां उड़ गईं। तुम देख रहे थे और तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारे अस्तित्व पर यकीन करूं।: उन्होंने आगे हंसते हुए कहा, ”अरे यार इससे अच्छे तो हमारे प्राइम मिनिस्टर हैं...कुछ तो ख्याल करते हैं।"

जावेद अख्तर के तर्क पर मुफ्ती इस्माइल नदवी ने जवाब दिया कि इंसान के साथ होता है, वह उसके कर्मों की बदौलत होता है। उन्होंने कहा कि खुदा ने बुराई बनाई है, लेकिन वह खुद बुरा नहीं है। उनके मुताबिक़, लोग अपनी निजी आजादी का गलत इस्तेमाल करते हैं और हिंसा, रेप जैसे क्राइम करते हैं। इससे खुदा का कुछ लेना-देना नहीं है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट