
वरुण धवन की क्राइम थ्रिलर फिल्म बदलापुर 2015 में आई थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। अब सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो मेकर्स 10 साल बाद इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने हाल ही में फिल्म के सीक्वल और इसकी कहानी को लेकर अपडेट शेयर किया है। इसे सुनने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि बदलापुर की रिलीज के बाद से ही इसके सीक्वल की डिमांड की जा रही है। आइए, जानते हैं बदलापुर 2 से जुड़ी अपडेट...
वरुण धवन की फिल्म बदलापुर का सीक्वल चर्चा में आ गया है। खबरों की मानें तो हाल ही में फिल्म के लेखक-निर्देशक श्रीराम राघवन ने इससे जुड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे अपकमिंग फिल्म इक्कीस पर फोकस कर रहे हैं। ये वॉर ड्रामा फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इस मूवी की रिलीज के बाद वे बदलपुर 2 की कहानी पर काम करेंगे। उन्होंने बदलापुर 2 को लेकर कहा कि इस मूवी के लिए उनके पास 2 आइडिया है और उन्हें नहीं पता कौन सा काम करेगा। उन्होंने कहा कि या तो कहानी बदलापुर के क्लाइमैक्स के बाद से आगे शुरू करेंगे या फिर एक नई कहानी गढ़ेंगे नए कॉन्सेप्ट के साथ। वे प्रोडक्शन हाउस से बात करने के बाद अपना काम आगे शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें... धुरंधर संजय दत्त की पहली 500 करोड़ी फिल्म, TOP 5 में 2 तो 100Cr से भी नीचे
2015 में आई फिल्म बदलापुर, जिसका स्क्रीन पर सब टाइटल "शुरुआत देखना न भूलें", श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान और सुनील लुल्ला द्वारा मैडॉक फिल्म्स और इरोस इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इतालवी लेखक मासिमो कार्लोटो के नॉवेल डेथ्स डार्क एबिस पर आधारित इस फिल्म में वरुण धवन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, यामी गौतम, विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, दिव्या दत्ता और राधिका आप्टे लीड रोल में थे। इस फिल्म को 16 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ का बिजनेस किया था।
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मूवी का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया था। सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ वाली ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। वहीं, वे है जवानी को इश्क होना है में काम कर रहे हैं। पूजा हेगड़े के साथ वाली उनकी ये मूवी 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... यश की Toxic से सामने आया कियारा आडवाणी का FIRST LOOK, किरदार के नाम का भी खुलासा