साउथ एक्टर यश अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म से उनका नया पोस्टर सामने आया था। अब मूवी की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहले लुक पोस्टर रिवील किया गया है। पोस्ट के साथ मूवी की रिलीज डेट भी बताई गई है।

साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स से लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक सामने आया गया है। इस लुक में कियारा एकदम नए अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि मेकर्स ने पोस्टर रिवील करने के साथ ये भी बताया है कि फिल्म में किराया के किरदार का नाम क्या होगा और मूवी किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर रिवील होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स लगातार कियारा के लुक पर कमेंट्स कर रहे हैं।

कियारा आडवाणी का टॉक्सिक से पहला लुक

एक्टर यश लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही वे अपनी अपकमिंग मूवी से जुड़ा अपडेट भी समय-समय पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म टॉक्सिक से फीमेल लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का लुक सामने आ गया। पहले लुक के साथ बताया गया है कि फिल्म में कियारा का नाम नादिया होगा। कियारा का लुक सबका ध्यान खींच लिया। सामने आए पोस्टर में कियारा ऑफ शोल्डर और लैगकट ब्लैक गाउन में नजर आ रही है। वे किसी चीज को हैरानी से देख रही है। पोस्टर के बैकग्राउंड को देखकर लग रहा है कि ये किसी स्टेज परफॉर्मेंस का सीन है, जिसमें दो लोग हवा में लटके नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ स्टेज पर परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। बता दें कि बेटी को जन्म देने के बाद कियारा काम पर लौट आई हैं। हाल ही में मुंबई में उन्हें एक ऐड शूट करते भी देखा गया था। इसके बाद उनका ये पोस्टर सामने आया है, जिसे देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। यश ने कियारा का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- पेश है कियारा आडवाणी, नादिया के किरदार में टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स, #TOXIC #TOXICTheMovie.

ये भी पढ़ें... धुरंधर संजय दत्त की पहली 500 करोड़ी फिल्म, TOP 5 में 2 तो 100Cr से भी नीचे

View post on Instagram

कब रिलीज होगी फिल्म टॉक्सिक

फिल्म टॉक्सिक से कियारा आडवाणी का पहला लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया है। इस लुक के सामने आने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेताब से इंतजार कर रहे हैं। यश की ये फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। इसमें यश के साथ नयनतारा, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण वेंकट के नारायण और यश ने अपने-अपने बैनरकेवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तले बनाया है। इसका बडट 200 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... 2025 में नहीं आई इन 7 साउथ स्टार्स की कोई भी फिल्म, 4 का दिखेगा 2026 में जलवा