
पंजाबी फिल्म 'सरदारजी 3' पर छिड़े विवाद के बीच गीतकार और स्क्रिप्टराइटर जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ की तरफदारी की है। उन्होंने पंजाबी एक्टर और सिंगर के लिए बेचारा शब्द का इस्तेमाल किया है और कहा कि वे इस मामले में मजबूर हैं। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने यह दुहाई भी दी है कि 'सरदारजी 3' में जो पैसा लगा है, वह पाकिस्तान का नहीं, बल्कि भारत का ही लगा है। इसलिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन को उनके प्रति थोड़ी सी सद्भावना रखना चाहिए। जावेद अख्तर एक इंटरव्यू में फिल्म को हो रही कंट्रोवर्सी पर अपनी बात रख रहे थे।
जावेद अख्तर ने एनडीटीवी से बातचीत में दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म 'सरदारजी 3' को लेकर कहा, "अब क्या करे बेचारा? मूवी पहले ही शूट हो चुकी थी। वे नहीं जानते थे कि ऐसा ऐसा कुछ हो जाएगा। इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा। हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा। तो फिर क्या फायदा?"
जावेद अख्तर ने आगे कहा कि अगर दिलजीत दोसांझ को पहले से इस तरह के अटैक के बारे में पता होता तो वे जाहिरतौर पर हानिया आमिर को अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करते। बकौल अख्तर, "मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को स्थित को थोड़ी सद्भावना के साथ देखना चाहिए और कहना चाहिए कि आगे से ऐसा मत करना। चूंकि आपने यह फिल्म पहले ही बना ली थी तो इसे रिलीज कर लो, लेकिन आगे ऐसा नहीं होना चाहिए।"
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल, इसी साल अप्रेल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद फिल्म बॉडी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने का पाबंदी लगा दी थी। इसके अलावा हानिया आमिर ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर भी आपत्तिजनक कमेंट किया था। तब से भी भारत में लगातार उनका विरोध हो रहा है।
दिलजीत दोसांझ सफाई में यह कह चुके हैं कि 'सरदारजी 3' की शूटिंग पहलगाम हमले के पहले हो चुकी थी। फिर भी भारतीय दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसे यहां रिलीज ना करने का फैसला लिया। 27 जून को डायरेक्टर अमर हुंदल की यह फिल्म पाकिस्तान समेत पूरे ओवरसीज मार्केट में रिलीज की गई है। इधर FWICE ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने की वजह से दिलजीत के बायकॉट की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी के चलते सनी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' से उन्हें बाहर कर दिया गया है।