
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन' पर और काजोल की फिल्म 'मां' की बॉक्स ऑफिस पर दस्तक के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। अब यह कोविड-19 के बाद अक्षय कुमार की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने उनकी कोरोना काल के बाद की पिछली सबसे कमाऊ फिल्म 'सूर्यवंशी' को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, यह अक्षय कुमार के करियर की अब तक की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म भी बन गई है। 'हाउसफुल 5' की रिलीज को 23 दिन बीत चुके हैं।
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 23वें दिन की कमाई के बाद तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 195.09 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि चौथे शनिवार (23वें दिन) इस फिल्म ने 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इससे पहले चौथे शुक्रवार को इस फिल्म की कमाई 70 लाख रुपए रही थी।
कुल कमाई : 195.09 करोड़ रुपए
'हाउसफुल 5' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सूर्यवंशी' को पीछे छोड़ दिया है, जो अभी तक कोविड-19 के बाद अक्षय कुमार की सबसे कमाऊ फिल्म थी। 2021 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' ने लाइफटाइम 195.04 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद उनकी कोई फिल्म इस आंकड़े को नहीं छू पाई। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और कैटरीना कैफ अक्षय के अपोजिट नज़र आई थीं। उस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी कैमियो किया था। 'हाउसफुल 5' ने 195.09 करोड़ कमाकर 'सूर्यवंशी' को पछाड़ दिया है। 'हाउसफुल 5' में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं।
1.हाउसफुल 4
कमाई : 206 करोड़ रुपए
2.गुड न्यूज
कमाई : 201.14 करोड़ रुपए
3.मिशन मंगल
कमाई : 200.16 करोड़ रुपए
4.हाउसफुल 5
कमाई : 195.09 करोड़ रुपए
5.सूर्यवंशी
कमाई : 195.04 करोड़ रुपए