Shefali Jariwala Death: मिस्ट्री बनी कांटा लगा गर्ल की मौत, पोस्ट मार्टम के बाद भी बना रहस्य

Published : Jun 29, 2025, 11:11 AM IST
shefali jariwala death mystery

सार

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वहीं, उनकी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण अज्ञात है और रहस्य बना हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। 

Shefali Jariwala Death Mystery: कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर उनका निधन हो गया। शेफाली के निधन की खबर सामने आते हैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। हर कोई उनकी मौत की खबर सुनकर शॉक्ड था। कुछ तो अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए विले पार्ले के कूपर अस्पताल भेज दिया गया और रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है, लेकिन मौत का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।

शेफाली जरीवाला की मौत पर रहस्य

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली जरीवाला का मुंबई के कूपर अस्पताल ने पोस्टमार्टम किया, लेकिन मौत का कारण अभी भी अज्ञात है। यही वजह है उनकी मौत पर रहस्य और बढ़ा रहा है। सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस को मिर्गी की समस्या थी और वो एंटी-एजिंग गोलियां भी ले रही थी। बता दें कि शेफाली अपने घर जो अंधेरी (पश्चिम) के शास्त्री नगर, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में गोल्डन डेज बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर है, में गिर गईं थी। हादसे के बाद शेफाली के पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत पास के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था। बाद में शव को जुहू स्थित बीएमसी के कूपर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया है कि उन्हें पोस्टमार्टम में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी वे आगे की जांच कर रहे हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत फिलहाल नहीं है।

शेफाली जरीवाला की मौत पर पुलिस ने दर्ज किए 8 लोगों के बयान

रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली जरीवाला की मौत के मामले में पुलिस ने उनके पति पराग त्यागी और घरेलू कर्मचारियों सहित आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अंबोली पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा- पुलिस ने सभी जानकारी एकत्र कर ली है और जांच जारी है। अगर किसी गड़बड़ी का संदेह है या कोई शिकायत सामने आती है, तो इसकी भी जांच की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ सालों में शेफाली सोशल मीडिया और टेलीविजन पर एक जानी-मानी हस्ती बन गई थीं। 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो कांटा लगा ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था। उन्होंने फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी काम किया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और अक्षय कुमार लीड रोल में थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी