जावेद अख्तर ओलंपिक को लेकर किया ऐसा पोस्ट, फिर बोले- हैक हो गया मेरा X अकाउंट

Published : Jul 29, 2024, 12:02 PM IST
Javed Akhtar

सार

 जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है और इससे किए जाने वाले सारे पोस्ट गलत हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Javed Akhtar Twitter Account hack: बॉलीवुड में सभी लोग अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। इनमें से फिल्मों के लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी अपनी बात इसके माध्यम से रखते हैं। ऐसे में अब जावेद ने खुलासा किया कि उनका एक्स (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इसके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया है।

जावेद ने ऐसे किया खुलासा

जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। मेरे अकाउंट से ओलंपिक के लिए हमारी भारतीय टीम के बारे में जो एक पोस्ट किया गया है, वो पूरी तरह से नुकसान पहुंचाने वाला है, लेकिन मैंने ये नहीं किया है। हम अभी एक्स के संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के प्रॉसेस में हैं।' अब इस बात को सुनने के बाद लोग जावेद को अपना पासवर्ड बदलने की नसीहत दे रहे है। 

 

हालांकि, जावेद ने अपने हालिया ट्वीट में ओलंपिक के जिस ट्वीट के बारे में बात की थी, वो फिलहाल उनकी टाइमलाइन पर दिखाई नहीं दे रहा है। आपको बता दें कि जावेद अख्तर कुछ दिनों से अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी और कई शॉकिंग खुलासे भी किए थे।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को मिला पहला मेडल

दरअसल भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल का खाता खुल गया है। 22 साल की महिला शूटर मनु भाकर ने देश को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी जमकर तारीफ की। इसमें अनुष्का शर्मा, प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, राजकुमार राव से लेकर जैकी श्रॉफ और करीना कपूर जैसे सितारों का नाम शामिल है।

और पढ़ें..

10 दिन में Bad Newz 50Cr पार, BOX OFFICE पर फिर धीरे-धीरे बढ़ी कमाई की रफ्तार

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी