
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स की बढ़ती फीस को लेकर अब खुलकर डिस्कशन होने लगा है। एक्टर समीर सोनी ने भी एक बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने दावा किया है कि करन जौहर और फराह खान दो ऐसे लोग हैं, जो एक्टर्स की बढती फीस के लिए जिम्मेदार हैं। मेड इन हैवन फेम समीर सोनी ने कहा कि जब करन जौहर और फराह खान सोचते हैं कि खर्चे बढ़ रहे हैं तो उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि वे खुद हैं, जो इसका भुगतान कर रहे हैं।
समीर सोनी ने करन जौहर, फराह खान को दी नसीहत
समीर सोनी ने उज्जवल त्रिवेदी के यूट्यूब चैनल पर उनसे बात करते हुए करन जौहर और फराह खान को नसीहत दी और कहा, "आप किसी बड़े स्टार को 100 करोड़ रुपए में साइन कर यह नहीं कह सकते कि ये लोग बहुत पैसा लेते हैं। कुछ कमी तो आप में भी है। क्योंकि ऐसे लोग भी हैं, जो 1 करोड़ और 50 लाख रुपए में भी काम कर लेंगे। यह आपका ही किया-धरा है।"
करन जौहर के इस बयान पर रिएक्शन दे रहे थे समीर सोनी
हाल ही में पत्रकार फेय डिसूझा से बातचीत में करन जौहर ने फिल्ममेकिंग के बढ़ते खर्चे पर बात की थी। उन्होंने कहा था, "हिंदी सिनेमा में तकरीबन 10 एक्टर हैं और वे सभी सूरज, चांद और धरती मांग रहे हैं।"
राजीव खंडेलवाल भी दे चुके करन जौहर के बयान पर प्रतिक्रिया
करन जौहर के बयान पर सिर्फ समीर सोनी ही नही राजीव खंडेलवाल भी उंगली उठा चुके हैं। दरअसल, करन ने कहा था कि एक्टर 35 करोड़ रुपए मांग रहे हैं और 3.5 करोड़ की ओपनिंग भी नहीं दे पा रहे हैं। इसी पर रिएक्शन देते हुए सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राजीव खंडेलवाल ने कहा था, "लेकिन पहली बात तो यह है कि वो कौन हैं, जो उन्हें 35 करोड़ रुपए देने को सहमत हुआ है? अगर 35 करोड़ नहीं तो किसी ने उन्हें 30 करोड़ रुपए दिए होंगे।"
आपने ही ये मॉन्स्टर्स पैदा किए : राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि वे करन जौहर ही थे , जो उन्हें 25 करोड़ रुपए देते थे। और जब तक यह काम करता रहा, डायरेक्टर ठीक था और जैसे ही इसने काम करना बंद कर दिया सारा दोष एक्टर पर डाल दिया। बकौल खंडेलवाल,"किसने उन्हें बिगाड़ा? आपने ही इन मॉन्स्टर्स को पैदा किया है।"
और पढ़ें…
बेटी को लेकर चिंता में रणबीर कपूर की बहन, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा?
ब्लॉकबस्टर 'Hanuman' 9 महीने बाद फिर होगी रिलीज, अब जापान में मचाएगी तहलका!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।