सार

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेजा सज्जा स्टारर 'Hanuman' 12 जनवरी 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी। अब इसके मेकर्स ने इसे जापानी ऑडियंस के लिए रिलीज करने का फैसला लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ों से चौंकाने वाली तेलुगु फिल्म 'हनुमान' अब जापान में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जापान में रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। उनकी मानें तो इस फिल्म को जापानी सबटाइटल के साथ वहां की ऑडियंस के लिए रिलीज किया जाएगा और फिल्म इसी साल 4 अक्टूबर को वहां रिलीज होगी।

जापान में कब रिलीज होगी 'हनुमान'?

प्रशांत वर्मा ने एक X यूजर की पोस्ट को रीपोस्ट किया है, जिसमें फिल्म का तेलुगु ट्रेलर जापानी सबटाइटल के साथ शेयर किया गया है। डायरेक्टर ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा है, "हर जगह सनसनी मचाने के बाद हनुमान अब जापानी ऑडियंस को चकित करने के लिए तैयार है। जापानी सबटाइटल वाला वर्जन 4 अक्टूबर को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।" इसके साथ उन्होंने HanuManInJapan को हैशटैग किया है।

 

 

भारत और बाकी जगह कब रिलीज हुई थी 'हनुमान'

तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' दुनियाभर में 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। महज 40 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में 201.63 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दुनियाभर में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 295 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, विनय राय, वरलक्ष्मी शरतकुमार और वेनेला किशोर जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका थी।

'HanuMan' का सीक्वल 'Jai Hanuman' भी आ रहा

'हनुमान' की रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल 'जय हनुमान' का ऐलान भी कर दिया गया था। इसी साल अप्रैल में राम नवमी के मौके पर प्रशांत वर्मा ने 'जय हनुमान' का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें हनुमान और राम के हाथ दिखाई दे रहे थे।पोस्टर पर फिल्म के टाइटल के साथ-साथ हैप्पी राम नवमी और 'वचनं धर्मस्य रक्षणं' भी लिखा हुआ था। इस पोस्ट के साथ प्रशांत वर्मा ने सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं दी थीं। 

 

View post on Instagram
 

 

रिपोर्ट्स की मानें तो 'जय हनुमान' को 2026 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की स्टारकास्ट पर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है।

और पढ़ें…

'पापा मरे तो रोया नहीं था', झकझोर कर रख देगी रणबीर कपूर की यह कहानी

TMKOC के गोली को विदाई देते वक्त इमोशनल हुईं बबिताजी, जानिए क्या बोलीं