Hindi

TMKOC के गोली को विदाई देते वक्त इमोशनल हुईं बबिताजी, जानिए क्या बोलीं

Hindi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली ने छोड़ा शो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली यानी कुश शाह अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं। 16 साल तक शो में काम करने के बाद उन्होंने विदाई ले ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

कुश शाह की विदाई पर इमोशनल हुई 'TMKOC' की स्टारकास्ट

कुश शाह की 'तारक मेहता...' से विदाई के दौरान शो की स्टारकास्ट इमोशनल होगी। खासकर शो में बबिताजी का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता कुश की विदाई पर बेहद भावुक हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनमुन दत्ता ने इमोशनल पोस्ट से दी कुश शाह को विदाई

मुनमुन कुश शाह की फेयरवेल में शामिल नहीं हो पाई थीं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिख उन्हें विदाई दी है। उन्होंने लिखा, "कुश यह लिखते हुए मेरी आंखें भर आई हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

मुनमुन दत्ता ने लिखा-भाई तुम्हारी याद आती है

बकौल मुनमुन, "भाई तुम्हारी याद आती है। हम सब करते हैं, हमेशा करते रहेंगे। मेरे रैगिंग और ट्रोलिंग पार्टनर। तुम बहुत टैलेंटेड हो और हम सबको तुम पर और तुम्हारी जर्नी पर गर्व है।"

Image credits: Social Media
Hindi

तुम्हारे बिना कुछ मजा नहीं : मुनमुन दत्ता

मुनमुन ने लिखा, "काश मैं इस फेयरवेल पार्टी का हिस्सा होती। हमारी मौज-मस्ती बेहद याद आएगी। तुम्हारे बिना कुछ मजा नहीं हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

कहां जा रहे हैं 'TMKOC' के गोली कुश शाह

मुनमुन ने अपनी पोस्ट में यह खुलासा कर दिया है कि कुश शाह न्यूयॉर्क जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, "लेकिन न्यूयॉर्क बेबी...बिल्कुल सही। शुभकामनाएं। जल्दी ही न्यूयॉर्क में मुलाक़ात होगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने भी लिखा कुश शाह के लिए नोट

दिलीप जोशी ने कुश शाह संग पुरानी क्लिप शेयर की, जिसमें वे उन्हें चुटकी ले रहे हैं। उन्होंने लिखा, "यह चुटकी हमें छोड़ने के लिए। लेकिन मजाक से परे हमने हर सीन एन्जॉय किया।"

Image credits: Social Media
Hindi

दिलीप जोशी ने दी कुश शाह को शुभकामनाएं

दिलीप जोशी ने लिखा,"ढेर सारी शुभकामनाएं।हमेशा मुस्कराहट बिखेरते रहो। तुम्हे बन्दूक की गोली की तरह आगे बढ़ता देखने के लिए उत्सुक हूं।"

Image credits: Social Media

अक्षय कुमार ही नहीं इन सेलेब्स ने भी घटाई अपनी फीस, झेला खूब नुकसान

Bigg Boss OTT3 Highlight: शो में हुआ ट्रिपल एविक्शन, बाहर हुए यह सदस्य

GHKKPM के 2 TWIST: इस वजह से सवी के आगे गिड़गिड़ाएगा रजत

Anupamaa TWIST: अनुज की याददाश्त ऐसे वापस लाएगी अनु, करेगी यह काम