Hindi

Bigg Boss OTT3 Highlight: शो में हुआ ट्रिपल एविक्शन, बाहर हुए यह सदस्य

Hindi

ग्रैंड फिनाले के करीब आया 'बिग बॉस ओटीटी 3'

'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने ग्रैंड फिनाले के करीब आ गया है। ऐसे में घर के सदस्यों को एक के बाद एक एलिमिनेट किया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में हुआ डबल एविक्शन

हाल ही में शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है। पहले शिवानी कुमारी को एविक्ट किया गाया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल पांडे भी घर से बेघर हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन होगा शो से बाहर

अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' से ट्रिपल एविक्शन होने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में तीसरा कौन सा कंटेस्टेंट बेघर होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में बचे यह 7 कंटेस्टेंट

वहीं अब घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो हैं रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हो सकता है शो का विनर

'बिग बॉस ओटीटी 3' का विनर कौन होगा, इसका खुलासा तो ग्रैंड फिनाले पर ही होगा, लेकिन लोगों का कहना है कि लव कटारिया इस शो के विनर बन सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विनर को मिलेगा यह इनाम

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को 25 लाख रुपए के साथ-साथ कार, ट्रॉफी और कई गिफ्ट हैंपर्स मिलने की भी उम्मीद है।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 2 TWIST: इस वजह से सवी के आगे गिड़गिड़ाएगा रजत

Anupamaa TWIST: अनुज की याददाश्त ऐसे वापस लाएगी अनु, करेगी यह काम

Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका के बीच आएगी यह शख्स, होगा खूब हंगामा

इस शो में हुए सबसे ज्यादा रिप्लेसमेंट? अब तक ये 20 एक्टर बदले जा चुके