'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने ग्रैंड फिनाले के करीब आ गया है। ऐसे में घर के सदस्यों को एक के बाद एक एलिमिनेट किया जा रहा है।
हाल ही में शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है। पहले शिवानी कुमारी को एविक्ट किया गाया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल पांडे भी घर से बेघर हो गए हैं।
अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' से ट्रिपल एविक्शन होने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में तीसरा कौन सा कंटेस्टेंट बेघर होगा।
वहीं अब घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो हैं रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी।
'बिग बॉस ओटीटी 3' का विनर कौन होगा, इसका खुलासा तो ग्रैंड फिनाले पर ही होगा, लेकिन लोगों का कहना है कि लव कटारिया इस शो के विनर बन सकते हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को 25 लाख रुपए के साथ-साथ कार, ट्रॉफी और कई गिफ्ट हैंपर्स मिलने की भी उम्मीद है।
GHKKPM के 2 TWIST: इस वजह से सवी के आगे गिड़गिड़ाएगा रजत
Anupamaa TWIST: अनुज की याददाश्त ऐसे वापस लाएगी अनु, करेगी यह काम
Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका के बीच आएगी यह शख्स, होगा खूब हंगामा
इस शो में हुए सबसे ज्यादा रिप्लेसमेंट? अब तक ये 20 एक्टर बदले जा चुके