GHKKPM के 2 TWIST: इस वजह से सवी के आगे गिड़गिड़ाएगा रजत
TV Jul 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
लीप के बाद यह है शो की कहानी
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लीप के बाद ईशान मर गया है और सवी-रजत की कहानी को दिखाया जा रहा है। वहीं रजत की बेटी से सवी का खास लगाव हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की बातों में आएगी सवी
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी, रजत की पत्नी से मिलेगी और उसकी बातों में आ जाएगी। वहीं सई की दादी उसकी कस्टडी को लेकर काफी परेशान हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से घबरा जाएगा रजत
इसके बाद रजत की मां घर में सत्यनारायण की कथा करवाने का फैसला करेंगी। ऐसे में रजत का पार्टनर भी कथा में आएगा। यह बात सुनकर रजत घबरा जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इसकी बात मानेगी सवी
फिर रजत, सवी के सामने कथा में आने के लिए गिड़गिड़ाएगा, लेकिन वो नहीं आएगी। इसके बाद सई उसे मनाएगी, तो वो सत्यनारायण की कथा में पहुंच जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह नाटक करेंगे सवी-रजत
इस दौरान सवी-रजत पती-पत्नी होने का नाटक करेंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि दोनों की लव-स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी को आएगी ईशान की याद
इसके बाद सवी गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाएगी। इस दौरान सवी को ईशान की बहुत याद आएगी। फिर सवी, ईशा-शांतनु के साथ गुरु पूर्णिमा मनाएगी।